23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways : दीपावली व छठ को लेकर टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन से झारखंड से बिहार का सफर हुआ आसान, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

IRCTC/Indian Railways : जमशेदपुर : दीपावली एवं छठ को लेकर आप झारखंड से बिहार अपने घर जाना चाहते हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है. टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन से आप सफर कर बिहार आसानी से जा सकते हैं. टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन आज से झारखंड के टाटा से बिहार के छपरा के लिए रवाना होगी. इसका परिचालन 30 नवंबर तक होगा.

IRCTC/Indian Railways : जमशेदपुर : दीपावली एवं छठ को लेकर आप झारखंड से बिहार अपने घर जाना चाहते हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है. टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन से आप सफर कर बिहार आसानी से जा सकते हैं. टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन आज से झारखंड के टाटा से बिहार के छपरा के लिए रवाना होगी. इसका परिचालन 30 नवंबर तक होगा.

टाटा छपरा ट्रेन नंबर 08181 से आप सफर कर दीपावली व छठ में झारखंड से बिहार जा सकते हैं. ये ट्रेन झारखंड के टाटा से खुलेगी और बिहार में छपरा तक जायेगी. आज से ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. इसके लिए आप टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. हफ्ते में ये ट्रेन चार दिन चलेगी, ताकि झारखंड से बिहार जाने में लोगों को सहूलियत हो.

आपको बता दें कि टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर तक होगा, ताकि झारखंड से बिहार का सफर आसान हो सके. लोगों को परेशानी नहीं हो. ये ट्रेन हफ्ते में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी. इस ट्रेन में 2s यानी बैठकर जाने के लिए छह नवंबर को 559 सीट, नौ नवंबर को 542 सीट, 10 नवंबर को 558 सीट, 12 नवंबर को 542 सीट है.

Also Read: jharkhand news : शिबू सोरेन व उनके आंदोलन पर शोध करायेगी सरकार

टाटा-छपरा ट्रेन में 13 नवंबर को 514 सीट, 16 नवंबर को 272 सीट, 17 नवंबर को 428 सीट और 19 नवंबर को 564 सीट उपलब्ध है. 20 नवंबर को 585 सीट, 23 नवंबर को 562 सीट, 24 नवंबर को 572 सीट, 26 नवंबर को 571 सीट, 27 नवंबर को 567 सीट और 30 नवंबर को 569 सीट खाली है. टाटा से छपरा का किराया 225 रुपये है. स्लीपर क्लास में सीटों की बुकिंग शुरू है. स्लीपर कोच में टाटा से छपरा का किराया 455 रुपये है. थर्ड एसी में टाटा से छपरा का किराया 1235 रुपये है. सेकंड एसी में टाटा से छपरा का किराया 1760 रुपये है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : झारखंड-बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, दीपावली व छठ को लेकर सफर होगा आसान, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

टाटा-छपरा एक्सप्रेस पांच नवंबर से 30 नवंबर 2020 तक हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को टाटानगर से 21.25 बजे प्रस्थान कर पुरूलिया से 23.40 बजे, दूसरे दिन अनरा से 00.08 बजे, आसनसोल से 02.00 बजे, चितरंजन से 02.25 बजे, मधुपुर जं. से 03.10 बजे, जसीडीह से 03.44 बजे, झाझा से 05.20 बजे, गिधौर से 05.31 बजे, जमई से 05.45 बजे, माननपुर से 05.59 बजे, क्यूल से 06.20 बजे, हाथीदह से 07.16 बजे, बरौनी से 09.25 बजे, बछवारा से 09.50 बजे, दलसिंहसराय से 10.03 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, खुदीराम बोस पूसा 11.36 बजे, ढोली से 11.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.25 बजे, गोरौल से 12.51 बजे, भगवानपुर से 13.02 बजे, हाजीपुर से 14.27 बजे, तथा दिघवारा से 15.05 बजे चलकर छपरा 16.25 बजे पहुंचेगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें