ISC Class 12 Result 2022: सीआईएससीई 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. जमशेदपुर के लोयला स्कूल की वंशिका (कॉमर्स) को 99.5% अंक मिले हैं. लोयला स्कूल की ही छात्रा हिमानी दास (साइंस) को 99% अंक हासिल हुए हैं. द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CICSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है. शाम 5 बजे काउंसिल की ओर से रिजल्ट जारी किया गया.
द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CICSE) की ओर से आज रविवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें झारखंड के जमशेदपुर के लोयला स्कूल की कॉमर्स की छात्रा वंशिका को 99.5% अंक हासिल हुए हैं. लोयला स्कूल की ही साइंस की छात्रा हिमानी दास को 99 फीसदी अंक मिले हैं. इस स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया है.
कॉमर्स में वंशिका को सर्वाधिक 99. 5 फीसदी अंक
कॉमर्स में वंशिका को सर्वाधिक 99. 5 फीसदी अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर सुदीप मैती को 97.25 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. 97 फीसदी अंक के साथ अमन राज व अनुष्का गोयल तीसरे स्थान पर हैं. आर्ट्स में अपाला को 98 फीसदी, अदिति कश्यप को 95 प्रतिशत और प्रेम अंश सिन्हा को 94.75 अंक मिले हैं.
Also Read: Jharkhand News: CRPF जवानों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिरिडीह में पलटी, सभी की स्थिति सामान्य
साइंस में हिमानी दास ने सर्वाधिक 99 फीसदी अंक
द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CICSE) द्वारा जारी 12वीं के रिजल्ट में जमशेदपुर के लोयला स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन किया है. साइंस में हिमानी दास ने सर्वाधिक 99 फीसदी अंक हासिल किया है. दूसरे स्थान पर प्रकाश कुंभकार ने 97.75 फीसदी एवं तीसरे स्थान पर देवांश सिंह ने 97.5 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इस स्ट्रीम में कुल 92 छात्रों ने परीक्षा दी थी.
रिपोर्ट : संदीप, जमशेदपुर