जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी के कोचाकुल्ही में कोरोना संक्रमित मरीज (Corona infected patient) के सील घर से चोरों ने 50 हजार रुपये नकद समेत सोने की अंगूठी व एक जोड़ी चांदी का पायल चोरी कर ली. घटना दो-तीन दिन पूर्व की है. चोरी की सूचना पर पुलिस (police) ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना से 5 और मरीजों की मौत, 312 नये संक्रमित, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 5117
Also Read: Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार पार, 47 की मौत
युवक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन ने घर सील कर उसे टीएमएच में भर्ती करा दिया था. इस दौरान युवक ने अपने भाई को बीच-बीच में घर देखने को कहा था. शुक्रवार को मरीज का भाई घर देखने आया तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखा. पास में सब्बल भी पड़ा था. उसने अपने भाई को इसकी जानकारी दी. घर में जाने पर पूरा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी में रखे जेवर गायब थे. सूचना मिलने पर मुखिया खत्री सिरका ने परसुडीह पुलिस को इसकी जानकारी दी.
कोरोना पॉजिटिव पाये गये युवक की पत्नी गांव में थी. चोरी की घटनावाली जगह से कुछ दूरी पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. कोचाकुल्ही व छोलागोडा के बीच पुलिया पर लूट व छिनतई की घटनाएं हो चुकी हैं. कोचाकुल्ही में देसी शराब की बिक्री होती है, जहां सुबह से देर रात तक शराबियों का आना-जाना लगा रहता है. बस्तीवासियों ने चोरी में शराबियों व गंजेड़ियों का हाथ होने की आशंका जतायी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra