19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : क्षेत्र विवाद को लेकर दो किन्नर गुटों में मारपीट, एक दर्जन घायल

टेल्को थाना अंतर्गत तार कंपनी मैदान के पास शुक्रवार को क्षेत्र विवाद को लेकर किन्नर के दो गुटों (शकीला और नीलू) के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान लाठी-डंडे के अलावा तलवार से भी एक-दूसरे पर हमला किया गया.

टेल्को थाना अंतर्गत तार कंपनी मैदान के पास शुक्रवार को क्षेत्र विवाद को लेकर किन्नर के दो गुटों (शकीला और नीलू) के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान लाठी-डंडे के अलावा तलवार से भी एक-दूसरे पर हमला किया गया. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर टेल्को थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. मारपीट में दोनों पक्ष के करीब एक दर्जन किन्नर घायल हो गये. इस दौरान शकीला गुट की छह किन्नर माही, रिया, कोयल, संजू, रोशनी और करीना घायल हो गये. वहीं नीलू गुट के अपर्णा, रोजी, रिया, आयशा, सुनैना और सोनी घायल हो गये. घायल अवस्था में दोनों पक्ष इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे. इस मामले में दोनों पक्ष ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस के अनुसार क्षेत्र बंटवारा को लेकर दोनों पक्ष में पूर्व से विवाद चल रहा है. इसी कारण शुक्रवार को भी तार कंपनी में दोनों पक्ष के बीच मारपीट की घटना घटी है. मामले की जांच की जा रही है.

30 से 40 की संख्या में किन्नरों ने लाठी-डंडे व तलवार से हमला किया : शकीला गुट

शकीला गुट की घायल किन्नर करीना के अनुसार वे लोग तार कंपनी में एक घर में शादी के बाद दुल्हन आने पर बधाइयां लेने गये थे, लेकिन वहां पूर्व से दूसरे गुट के किन्नर जुटे थे. इस कारण हमलोग वापस लौटने लगे. इस क्रम में वे फब्तियां कसने लगे. वे लोग 30 से 40 की संख्या में थे. हमलोगों ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने लाठी-डंडे के अलावा तलवार से हमला कर दिया. हमलोगों का क्षेत्र का बंटवारा नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि मारपीट करने वालों में बर्मामाइंस ट्यूब गेट की किन्नर रोजी, रिया, सोनू, ऋतु, लक्ष्मी समेत अन्य शामिल थे.

10 से 15 किन्नरों ने लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर दिया : नीलू गुट

इधर नीलू गुट कि लक्ष्मी किन्नर के अनुसार हमारे गुरु नीलू कैंसर की बीमारी से ग्रसित हैं. उसका इलाज चल रहा है. शकीला और नीलू के बीच पिछले करीब 15 वर्षों से क्षेत्र को लेकर विवाद चल रहा है. शुक्रवार को हमलोग तार कंपनी में एक घर में बधाइयां लेने गये थे. इसी दौरान शकीला गुट के उपेंद्र सिंह के अलावा करीना, माही, रिया समेत 10 से 15 किन्नरों ने लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर दिया. इससे पूर्व आदित्यपुर में भी शकीला गुट के लोगों ने हमलोगों पर हमला किया था.

Also Read: रेलवे क्वार्टर का ताला तोड़ चोरों ने तीन लाख की संपत्ति उड़ायी, बेटे का जन्मदिन मनाने जमशेदपुर गये थे रेलकर्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें