12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुवैत में काम करने गया जमशेदपुर के मजदूर की मौत, तेल टैंकर में ब्लास्ट होने के कारण हो गया था जख्मी

जमशेदपुर के रहने वाले कमलजीत सिंह की मौत हो गयी है. वो कुछ दिन पहले ही एक विस्फोट में घायल हो गया था. परिजनों ने इसके लिए रघुवर दास से भी मदद की गुहार लगायी थी.

Jamshedpur news जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत  टुइलाडुंगरी के रहने वाले कमलजीत सिंह का कुवैत में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. यह सूचना उनके परिवार के लोगों को इंडियन एंबेसी के पदाधिकारी ने फोन कर दी. जिसके बाद परिवार के लोगों में मातम का छा गया है. कमलजीत के परिजन शव को जमशेदपुर लाने को लेकर एम्बेसी के पदाधिकारी के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं.

बता दें कि 14 जनवरी को कुवैत के एक तेल फैक्ट्री में विस्फोट होने के दौरान जलने से कमलजीत सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे उसके बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज चल रहा था. कुछ दिन पहले उनके परिजनों ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मदद की गुहार लगाये थे. तब उन्होंने आश्वसन देते हुए कहा था कि इस संबंध में वे भारत के विदेश मंत्रालय से बात करेंगे और हर संभव मदद का प्रयास करेंगे.

जानकारी के मुताबिक वो 19 नंवबर को ही कुवैत की एक कंपनी में काम करने के लिए निकला था. इस बीच लगातार बातचीत हो रही था. लेकिन 15 जनवरी को किसी ने फोन कर परिजनों को जानकारी दी कि कंपनी में काम करते वक्त ब्लास्ट में कमलजीत घायल हो गया है और उनका इलाज एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

जिसके बाद उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही थी, बाद में परिजनों ने रघुवर दास से मदद की अपील की. प्राप्त जानकारी के अनुसार वो वहां पर आईसीयू में भर्ती था.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें