11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : JAP-6 का जवान कोरोना की चपेट में, जमशेदपुर में 3 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

झारखंड को तेजी से अपनी आगोश में ले रहे कोरोना वायरस ने झारखंड सशस्त्र बल की 6ठी बटालियन (JAP-6) में दस्तक दे दी है. रविवार (24 मई, 2020) को जैप-6 के एक जवान समेत 3 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये सभी बाहर से आये हुए लोग हैं.

जमशेदपुर : झारखंड को तेजी से अपनी आगोश में ले रहे कोरोना वायरस ने झारखंड सशस्त्र बल की 6ठी बटालियन (JAP-6) में दस्तक दे दी है. रविवार (24 मई, 2020) को जैप-6 के एक जवान समेत 3 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये सभी बाहर से आये हुए लोग हैं. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 23 हो गयी है.

Also Read: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश से ज्यादा, रिकवरी में पिछड़ा

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय जमशेदपुर में जो तीन कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आये हैं, उनमें दो बारीडीह के रहने वाले हैं, जबकि एक सिदगोड़ा इलाके का रहने वाला है. ये सभी लोग होम कोरेंटिन में रह रहे थे.

Also Read: Jharkhand News : कोरोना की टेस्टिंग रेट के मामले में रांची जिला देश भर में आगे, पढ़े झारखंड की टॉप 5 खबरें

उपायुक्त ने बताया कि पॉजिटिव पाये गये 3 लोगों में 2 कोलकाता से आये थे, जबकि एक व्यक्ति बिहार से जमशेदपुर पहुंचा था. जैसे ही इनमें वायरस की पुष्टि हुई, सभी को टाटा मेन हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया. प्राथमिक तौर पर जो लोग इनके कॉन्टैक्ट में थे, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ऊपर, मृत्यु दर बेहद कम, CM हेमंत ने सोनिया को दी रिपोर्ट

उपायुक्त ने बताया कि कोरोना का पहला मामला विद्यापति नगर के पटनिया लाइन का है, जबकि दूसरा मामला पानी टंकी और तीसरा मामला जैप-6 में मिला है. उन्होंने कहा है कि अभी तक की जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार संक्रमित व्यक्ति जैप का जवान है. जैप के जवान में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद पूरे कैंपस को सैनीटाइज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE Updates: जमशेदपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में मरीजों की संख्या 353 पहुंची

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि जमशेदपुर में एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या 353 हो गयी है. इस वायरस ने प्रदेश में अब तक 4 लोगों की जान ले ली है. हालांकि, 40 फीसदी से अधिक लोग ठीक होकर अपने घर भी गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें