Jharkhand Breaking News, Jamshedpur News, जमशेदपुर न्यूज : उत्पाद विभाग की टीम ने आज सोमवार की सुबह बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में चूना भट्ठा कब्रिस्तान के बगल में एक झोपड़ी में छापामारी कर विदेशी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. अवैध मिनी फैक्ट्री से 144 पेटी शराब (1291.68 लीटर) और शराब बनाने की सामग्री जब्त की गयी है, जिसकी कीमत लगभग सात लाख बतायी जा रही है. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह पांच बजे रेल लाइन किनारे स्थित झोपड़ी में छापामारी की. झोपड़ी से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब, कॉर्क एवं स्टीकर जब्त किया गया. झोपड़ी से बहलदा मयूरभंज के कुलगी निवासी बुद्धेश्वर नाथ तथा सरायकेला-खरसावां के तिरुलडीह निवासी बुद्धेश्वर कालिंदी को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें स्टाफ बताया जा रहा है, जबकि संचालक फरार हो गया है. संचालक का नाम नंदलाल बताया जा रहा है. जमशेदपुर में झोपड़ी में विदेशी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री चलने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
उत्पाद विभाग के अनुसार झोपड़ी में सस्ते ब्रांड की शराब(गोल्ड) को विभिन्न महंगे ब्रांड की शराब में बदलने का काम किया जाता था और आसपास के क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती थी. छापामारी दल में अवर निरीक्षक झमन कुजूर, मिथलेश कुमार, संदीप कुमार नाग, महेंद्र देवगम तथा बर्मामाइंस थाना की पुलिस शामिल थी.
जब्त शराब व सामग्री एक नजर में
-गोल्ड व्हिस्की 750 एमएल-120 पेटी( 1440 बोतल)
– इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 750 एमएल-( सिर्फ हरियाणा में बिक्री के लिए)- 6 पेटी( 72 बोतल)
-इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 375 एमएल(सिर्फ हरियाणा में बिक्री)- 5 पेटी( 120 बोतल)
– इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 180 एमएल( सिर्फ हरियाणा में बिक्री)- 11 पेटी (528 बोतल)
– मैकडॉवल्स नंबर 1 व्हिस्की-375 एमएल-01 पेटी(24 बोतल)
-मैकडॉवल्स नंबर 1 व्हिस्की- 180 एमएल- 01 पेटी( 48 बोतल)
– विभिन्न ब्रांड के कॉर्क- 400 पीस
– उत्पाद आसंजक लेवल- 15 लीफ
– विभिन्न ब्रांड के स्टीकर-100 लीफ
-विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल-500
Posted By : Guru Swarup Mishra