Jharkhand Crime News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के मागड़ु गांव में डायन के संदेह में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि, पुलिस आपसी विवाद में हत्या की बात कह रही है. इधर, शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MGM, जमशेदपुर भेज दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, कोवाली थाना क्षेत्र के हरिणा पंचायत अंतर्गत मागड़ु गांव में बुधवार की रात करीब 8 बजे मागड़ु गांव के युवक बानाव सोरेन उर्फ धापड़ (पिता- खटिक सोरेन) तथा मंगल मुर्मू उर्फ उंडु (पिता- अर्जुन सोरेन) लाठी डंडा लेकर चांदु मुर्मू के घर आये. उस समय चांदु मुर्मू एवं उनकी पत्नी रूपी मुर्मू घर में बैठे थे. इस दौरान गाली- गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. युवकों ने चांदु मुर्मू को एक डंडा मारा, जिससे वह डर से भाग गये. इसके बाद चांदु मुर्मू की पत्नी के साथ मारपीट करने लगे.
पिटाई से जब महिला अधमरा हो गयी, तब दोनों युवक घायल महिला को बैलगाड़ी पर लादकर प्रधान के घर शिकायत करने ले गये. प्रधान वहां नहीं मिले, तो घायल महिला को नदी किनारे ले गये. जहां दोबारा उसकी पिटाई की गयी. इस पिटाई से महिला की मौत हो गयी.
Also Read: लोहरदगा में बॉक्साइट ट्रकों की चपेट में आकर असमय जान गंवा रहे हैं लोग, हर महीने हो रही है चार की मौत
इसके बाद दोनों युवक नदी किनारे बैलगाड़ी को नदी के अंदर ढकेल दिया, जबकि वृद्वा के शव को कंधे पर लादकर चांदु मुर्मू के घर के पीछे बाड़ी में फेंक दिया. इधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने गुरुवार सुबह को मागड़ु गांव पहुंची, जहां चांदु के घर के पीछे बाड़ी से नग्न अवस्था में महिला का शव बरामद किया. इस घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी. इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया.
मागड़ु गांव में महिला की हत्या के मामले की सूचना मिलने के बाद गुरुवार की सुबह मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद गांव पहुंचे. जांच-पड़ताल के दौरान उन्होंने बताया कि मामला आपसी विवाद का है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस दौरान जादूगोड़ा पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम, कोवाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास, पोटका थाना प्रभारी रवींद्र मुंडा आदि मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.