14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर हादसा अपडेट : घायल लोगों से मिले मंत्री बन्ना गुप्ता, डीसी ने दिए ये निर्देश

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए. इस हादसे में घायल हुए सभी लोग कीताडीह पूजा समिति के हैं. हादसे के बाद डीसी और एसपी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हों.

जमशेदपुर, अशोक झा : पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बोधन वाला घाट पर विसर्जन के दौरान हुए हादसे में घायल लोगों से मिलने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचे. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और सीनियर एसपी किशोर कौशल भी घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. डीसी ने घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. प्रतिमा विसर्जन के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर पहुंचा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे की ओर ढलान पर लुढ़क गया, जिससे कम से कम पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो लोगों की मौत की सूचना आ रही है, लेकिन आधिकारिक रूप से अभी एक की ही मौत की पुष्टि हुई है. मृतक की पहचान वीरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है. वह जमशेदपुर के कीताडीह का रहने वाला था. उसके पिता का नाम पंचरोपन शर्मा है. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.

घायलों और मृतक का नाम

ये चार लोग हुए हैं घायल

  1. हुगरा मुखी, पिता- पिता गोविंदो मुखी, पो.- दिपाड़ा, थाना- मोहनपुर, जिला – पश्चिमी मेदिनीपुर

  2. अभिमन्यू गोराई, जिला – पश्चिमी मेदिनीपुर

  3. गोपाल गोराई, पता- जिला – पश्चिमी मेदिनीपुर

  4. विजय गोराई- जिला – पश्चिमी मिदनापुर

मृत व्यक्ति का नाम

  • वीरेंद्र शर्मा- पिता पंचरोपन शर्मा, पता- कीताडीह, जमशेदपुर

हेमंत सोरेन ने शोक जताया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. कहा कि जमशेदपुर में विसर्जन के दौरान हुए ट्रक हादसे में दो लोगों के निधन की खबर मिली. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को दु:ख की इस विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति दें. उन्होंने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा कि जिला प्रशासन द्वारा हादसे में घायल लोगों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. सीएम ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

डीसी ने कहा- घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएं

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए. इस हादसे में घायल हुए सभी लोग कीताडीह पूजा समिति के हैं. हादसे के बाद डीसी और एसपी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हों. कहा कि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हो रहे सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसलिए इस संबंध में किसी भी भ्रामक खबर पर ध्यान न दें. अगर ऐसी कोई सूचना है, तो सबसे पहले इसकी पुष्टि जिला प्रशासन से करें.

Also Read: PHOTOS: जमशेदपुर में भीषण हादसा, प्रतिमा विसर्जन करने गए डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत

सांसद विद्युत महतो मृतक के परिजन को देंगे 50 हजार

उधर, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने मृतकों के निकट परिजन को 50-50 हजार रुपए देने की बात कही है. वहीं, साकची निवासी ब्रह्मर्षि विकास मंच के विकास सिंह ने मृतकों के परिजनों को 25-25 रुपए हजार देने की घोषणा की है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी किसी को मुआवजा देने की घोषणा नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें