22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार डीसी व विधायक बंधु तिर्की की ऑडियो मामला पकड़ा तूल, पूर्व सीएम रघुवर दास ने राज्यपाल को लिखा पत्र

रांची के मांडर विधायक बंधु तिर्की और लातेहार डीसी के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है. झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है.

Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिखकर मांडर विधायक बंधु तिर्की और लातेहार डीसी अबू इमरान के बीच हुई बातचीत के संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई की मांग विधायक श्री तिर्की और लातेहार डीसी श्री इमरान के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद की है.

राज्यपाल को लिखे पत्र में पूर्व सीएम रघुवर दासन ने कहा कि अत्यंत दुखद है कि पिछले दिनों लातेहार जिला में करमा पूजा के दौरान आदिवासी समाज की 7 बच्चियां डूब गयी थी. घटना के संबंध में लातेहार डीसी पीड़ित परिवार को सहयोग करने की बजाय इस वायरल ऑडियो-वीडियो में राज्य के एक जनप्रतिनिधि को धर्म के नाम पर अपने कर्तव्य और कार्य से रोकने का प्रयास कर रहा है और जनप्रतिनिधि को लातेहार जिला में नहीं आने की सलाह दे रहे हैं.

लातेहार डीसी के एक विशेष जाति वर्ग का उल्लेख करते हुए विधायक को लातेहार में नहीं आने की बात कहना सरकारी और प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन को दर्शाता है. साथ ही कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति और अल्पसंख्यकों में भेदभाव और आपसी मनमुटाव बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रकार के संकीर्ण मानसिकता रखने वाले अधिकारियों का पदस्थापन लातेहार जैसे संवेदनशील जिला में की है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के कई जिलों में बुधवार की सुबह से बारिश, 28 तक नहीं मिलेगी राहत

श्री दास ने कहा कि लातेहार डीसी का आचरण और कार्यशैली अत्यंत निंदनीय तो है ही. इसके साथ-साथ जिस जनप्रतिनिधि के साथ उनकी बातचीत हो रही है, उनकी भी भूमिका अत्यंत निंदनीय और तुष्टीकरण की राजनीति नजर आती है.

उन्होंने कांग्रेस विधायक पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेसी विधायक केवल वोट बैंक की राजनीति करना जानते हैं. इन्हें आदिवासी समाज की बच्चियों के प्रति कोई संवेदना नहीं है. श्री दास ने राज्यपाल से इस पूरे मामले में लातेहार डीसी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें