17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती कल, रोशनी से जगमग हुआ जमशेदपुर, देखिए तस्वीरें

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (विकास श्रीवास्तव) : टाटा स्टील व टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की 182वीं जयंती (तीन मार्च) को लेकर टाटा शहर पूरी तरह से रोशनी से जगमगा उठा है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर विशेष विद्युत सज्जा की गयी है. सड़क से गुजरने पर दीपावली का अहसास हो रहा है. वहीं जुबिली पार्क व दोराबजी टाटा पार्क में भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. इसका स्वीच ऑन उदघाटन आज दो मार्च की शाम 6.30 बजे टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करेंगे.

Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (विकास श्रीवास्तव) : टाटा स्टील व टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की 182वीं जयंती (तीन मार्च) को लेकर टाटा शहर पूरी तरह से रोशनी से जगमगा उठा है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर विशेष विद्युत सज्जा की गयी है. सड़क से गुजरने पर दीपावली का अहसास हो रहा है. वहीं जुबिली पार्क व दोराबजी टाटा पार्क में भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. इसका स्वीच ऑन उदघाटन आज दो मार्च की शाम 6.30 बजे टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करेंगे.

संस्थापक दिवस को लेकर जुबिली पार्क में इस बार कोरोना के कारण सीमित तौर पर विद्युत सज्जा की गयी है. इसका स्वीच ऑन उदघाटन आज दो मार्च की शाम 6.30 बजे टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करेंगे. मौके पर टाटा स्टील के सीइओ एंड एमडी टीवी नरेंद्रन व अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Undefined
Jharkhand news : टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती कल, रोशनी से जगमग हुआ जमशेदपुर, देखिए तस्वीरें 5
Also Read: Coronavirus Guidelines In Tata Steel : टाटा स्टील के कोरोना गाइडलाइन में बदलाव, अब बाहर ये यात्रा कर आने वाले लोगों को रहना होगा आइसोलेट, जानें नये नियम

इस बार जुबिली पार्क में आम लोगों के प्रवेश पर रोक है, लेकिन शहरवासी संस्थापक दिवस का अहसास करें और विद्युत सज्जा का आनंद ले इसलिए शहर के 32 प्रमुख चौक चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग की गयी. वहीं 13 हैरिटेज बिल्डिंग में भी इस बार विशेष लाइटिंग की गयी.

Undefined
Jharkhand news : टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती कल, रोशनी से जगमग हुआ जमशेदपुर, देखिए तस्वीरें 6
Also Read: जेएन टाटा की 182वीं जयंती : चकाचौंध होगा जुबली पार्क, लेकिन आम लोगों की इंट्री पर रोक, ऐसे देख पाएंगे पूरा कार्यक्रम

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन आज मंगलवार को शहर पहुंच रहे हैं. विशेष विमान से वे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे डायरेक्टर बंगला जायेंगे. उसके बाद वे दोपहर 2.30 बजे सीधे टेल्को इंदरनगर स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी में बने नये बिल्डिंग का उदघाटन करेंगे. वहां से वापस डायरेक्टर बंगला लौटेंगे. शाम छह बजे जुबिली पार्क में विद्युत सज्जा का अनावरण करेंगे. रात में डायरेक्टर बंगला में वरीय अधिकारियों के साथ वे डिनर करेंगे.

Undefined
Jharkhand news : टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती कल, रोशनी से जगमग हुआ जमशेदपुर, देखिए तस्वीरें 7

इस बार रात्रि भोज में केवल आईएल 1 स्तर के अधिकारी ही इसमें शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार यह संख्या भी महज 20 ही होगी. सुबह 8.30 बजे वे जनरल ऑफिस पहुंचे कर संस्थापक दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां वे संस्थापक जेएन टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.

Undefined
Jharkhand news : टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती कल, रोशनी से जगमग हुआ जमशेदपुर, देखिए तस्वीरें 8

इस बार संस्थापक दिवस कार्यक्रम भी सीमित संख्या (250) में लोगों को आमंत्रित किया गया है. कोरोना को लेकर टाटा स्टील प्रबंधन काफी एहतियात बरत रहा है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें