23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील समेत 3 कंपनियों के गेट को JMM ने किया जाम, टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस के पुणे शिफ्ट होने का विरोध

टाटा स्टील समेत टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस का मुख्यालय पुणे शिफ्ट करने का विरोध तेज हो गया है. बुधवार को JMM कार्यकर्ताओं ने तीनों कंपनियों के गेट को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.

Jharkhand News (कुमार आनंद, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस कंपनी के जमशेदपुर स्थित मुख्यालय को महाराष्ट्र के पुणे में शिफ्ट करने के खिलाफ JMM ने मोर्चा खोल दिया है. टाटा स्टील समेत टाटा मोटर्स और कमिंस कंपनी के गेट को JMM कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया. इस दौरान टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस कंपनी का मुख्यालय वापस जमशेदपुर लाने के अलावा कंपनियों में स्थानीय नीति के तहत 75 फीसदी पद आदिवासी और मूलवासियों के लिए आरक्षित करने की मांग की गयी.

Undefined
टाटा स्टील समेत 3 कंपनियों के गेट को jmm ने किया जाम, टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस के पुणे शिफ्ट होने का विरोध 4

दिनभर चले आंदोलन में JMM विधायक, जिला कमेटी व केंद्रीय नेताओं के साथ हजारों पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर झंडा, ढोल-नगाड़े के साथ उतरे थे. इधर, दंडाधिकारी, बिष्टुपुर पुलिस, सशस्त्र पुलिस फोर्स, वज्रवाहन, महिला बल, लाठी बल की कड़ी सुरक्षा के साथ मौजूद थे. बिष्टुपुर मेन गेट जाम पर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन का नेतृत्व पोटका विधायक संजीव सरदार कर रहे थे. जबकि, बिष्टुपुर जनरल ऑफिस गेट जाम का नेतृत्व जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो कर रही थी.

Undefined
टाटा स्टील समेत 3 कंपनियों के गेट को jmm ने किया जाम, टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस के पुणे शिफ्ट होने का विरोध 5

इस संबंध में JMM जिलाध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि टाटा कंपनी में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी व अप्रेंटिस परीक्षा में 75 फीसदी पद आदिवासी व मूलवासी को आरक्षित करने के मुद्दे पर पहले भी कंपनी प्रबंधन को जानकारी दी गयी, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. अब टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस का मुख्यालय पुणे शिफ्ट करने की तैयारी है, जिसका JMM पुरजोर विरोध कर रहा है.

मांगें नहीं मानने पर चरणबद्ध आंदोलन करने का अल्टीमेटम

टाटा स्टील कंपनी बिष्टुपुर मेन गेट पर गेट जाम सह धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि टाटा प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने गेट जामकर अपना संदेश प्रबंधन तक पहुंचा दिया है. इसके बाद भी कंपनी प्रबंधन आदिवासी-मूलवासियों की हक अधिकारी के साथ खिलवाड़ करेगी, तब झामुमो चरणबद्ध जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी.

Also Read: झारखंड में सभी विभागों में प्रोन्नति पर रोक लगाने से संबंधित आदेश वापस, जानें क्या है पूरा मामला
Undefined
टाटा स्टील समेत 3 कंपनियों के गेट को jmm ने किया जाम, टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस के पुणे शिफ्ट होने का विरोध 6

इस मौके पर विधायक संजीव सरदार के अलावा झामुमो के केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार, आस्तिक महतो, राजू गिरी,अजय रजक, बहादुर किस्कू, योगेंद्र निराला, गोपाल महतो,सुनील महतो, जिला परिषद चंद्रवती महतो, हीरामुनी महतो, बाधराय मार्डी,पंसस द्रौपदी मुंडा, अकरम खान, सपन महतो, नीता सरकार, मुखिया मायावती टुडू, जोबा मार्डी समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें