Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गोलमुरी थानांतर्गत मनीफिट निवासी संध्या देवी से 2.98 लाख रुपये छिनतई का मामला झूठा निकला. पुलिस ने घटना के 15 दिनों के बाद इस कांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि उस पर छह लाख रुपये का कर्ज है. कर्ज देने वाले रुपये की मांग कर रहे थे. इसलिए उन लोगों का दबाव कम करने के लिए छिनतई की झूठी कहानी बनायी. अब पुलिस छिनतई की झूठी कहानी बना कर झूठा केस दर्ज कराने के संबंध में पुलिस शिकायतकर्त्ता के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी.
गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि छिनतई की घटना एक नवंबर की है. घटना के बाद महिला संध्या देवी गोलमुरी थाना में दो अज्ञात सफेद स्कूटी सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज करायी थी. छानबीन के दौरान पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने संध्या देवी को पति के साथ बाइक पर जाते हुए देखा, लेकिन उनके जाने के पूर्व और जाने के बाद घटना स्थल से कोई भी सफेद रंग की स्कूटी नहीं गुजरी. पुलिस ने घटना के कुछ समय पूर्व का भी फुटेज देखा. जब पुलिस को फुटेज में कुछ नहीं मिला तो पुलिस संध्या देवी और उसके पति दोनों को थाना बुलायी और मामले की छानबीन शुरू की.
Also Read: भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच में 100 फीसदी दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति का मामला पहुंचा हाईकोर्ट
घटना के संबंध में कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस संध्या देवी और उसके पति दोनों को थाना बुलाया. प्रारंभ में उन लोगों ने घटना को सही बताया, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और फुटेज दिखाया तो दोनों ने पुलिस से माफी मांगनी शुरू कर दी. पुलिस को दंपती ने बताया कि संध्या देवी बीट क्वाइन नामक कंपनी में रुपये लेन-देन का काम करती है. इस दौरान उसने कई लोगों से रुपये लेकर नहीं दिये. जब उन लोगों ने दबाव देकर रुपये की मांग की तो वह अपने पति के साथ मिल कर छिनतई की झूठी कहानी रची.
दंपती के अनुसार एक नवंबर को महिला अपने पति संजय कुमार के साथ गोल्ड पर लोन लेने के लिए जुगसलाई रेलवे फाटक के पास स्थित मणिपुरम गोल्ड के कार्यालय में गयी थी. वहां सोना के बदले में 2.98 लाख रुपये लेकर अपने पर्स में रखी. उसके बाद वह अपने पति संजय के साथ बाइक से घर की ओर आने लगी. घर के पास पहुंचने के कुछ देर पूर्व नामदा सेंटर के पास स्कूटी से दो युवक पीछे से आये और संध्या देवी के हाथ से पर्स छीन कर मौके से फरार हो गये. उसके बाद दोनों गोलमुरी थाना पहुंचे. जहां उन लोगों ने पुलिस को छिनतई की घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की.
Posted By : Guru Swarup Mishra