Kolhan Tourist Places: कोल्हान के आठ धरोहरों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए पूर्व में जिला स्तर पर सरकार के पर्यटन, कला- संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग को डीसी की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था जिसे राज्य पर्यटन संवर्धन समिति की मई में हुई बैठक में स्वीकृति प्रदान की गयी. पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे.
कब किस जिले से भेजा गया था प्रस्ताव
कोल्हान के लिए धरोहरों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किये जाने को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले से 23 सितंबर 2022 को, पूर्वी सिंहभूम से 28 नवंबर 2023 को व सरायकेला खरसावां से 18 जनवरी 2023 को उपायुक्त की ओर से पर्यटन, कला‐ संस्कृति, खेलकूद व युवाकार्य विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था.
इन स्थलों को किया जायेगा विकसित
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला स्थित गालूडीह बराज, धारागिरी जल प्रपात व झरना, बासाडेरा, डुमरिया में लखाइडीह, पोटका का मुक्तेश्वर धाम हरिणा,पहाड़ भागा, लावाडीह, छोटाबांकी डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. वहीं, सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड में गजिया डैम, यशपुर को और पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड में सनसेट प्वाइंट, किरीबुरू का स्थल को विकसित किया जाना है.
Also Read: टाटा स्टील के कर्मियों के बच्चों को मिलेगी 7 से 9 हजार की स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन