Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में लू का प्रकोप है. शुक्रवार का दिन सबसे गर्म रहा. शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों में गर्मी से राहत के आसार नहीं है. अप्रैल में गर्मी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इस हफ्ते शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
जमशेदपुर शहर में लू का कहर जारी है. शुक्रवार सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था. गुरुवार को तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों में गर्मी से राहत के आसार नहीं है.
Also Read: एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने नहीं बनायी ऑनलाइन अटेंडेंस, नेशनल मेडिकल कमीशन ने जारी किया शोकॉज
झारखंड के उत्तर-पश्चिम, मध्य और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के कुछ हिस्सों में हीटवेव की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल में गर्मी पुराने रिकार्ड तोड़ सकती है. इस हफ्ते शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हालांकि, जमशेदपुर में आगामी 17 अप्रैल से आंशिक बारिश के साथ ही आसमान में बादल के आसार हैं.
इधर, जमशेदपुर शहर में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. इसे लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल की समय-सारिणी में बदलाव की मांग की है.