Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम अंतर्गत देव नदी पर बने 18 वर्ष पुराने अधूरे पुल के मामले में हेमंत सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बुटुंग पथ के अंतर्गत पाटुंग गांव के समीप देव नदी पर 46 लाख रुपये खर्च कर पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन पुल अधूरा होने के कारण सरकारी राशि बेकार हो गयी. इस मामले में पश्चिम सिंहभूम ग्रामीण विकास विशेष विभाग के कार्यपालक अभियंता ने जिले में पदस्थापित तत्कालीन तीन ईई, तीन एई व छह जेई को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के अंदर सरकारी बैंक खाता में 46 लाख रुपये जमा करने के आदेश दिये हैं. विभाग पुल का निर्माण जमशेदपुर की एजेंसी केके बिल्डर से करवा रहा था.
सूत्रों के मुताबिक नोटिस किये 12 इंजीनियरों में एई उपेंद्र पाठक समेत कुछएक इंजीनियर सेवानिवृत भी हो गये है. इस कारण यह उनका नोटिस ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के रजिस्टर में दर्ज उनके वर्तमान व स्थायी आवासीय पता पर भेजा गया है.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड के चैनपुर थाना में ब्लास्ट, 2 चौकीदार समेत अन्य जख्मी
सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2002-03 में पाटुंग गांव के समीप देव नदी पर पुल निर्माण के दौरान नक्सलियों ने हमला कर एजेंसी की गाड़ी जला दी थी. एक कर्मचारी की मृत्यु भी हो गयी थी. इसके बाद विभाग व जिला प्रशासन से सुरक्षा मांगी, लेकिन साइट पर सुरक्षा नहीं मिलने पर योजना अधूरी रह गयी.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन बोले- झारखंड में बढ़ेगा आयुष्मान भारत का दायरा, कई अस्पताल किये जायेंगे इंपैनल
1. किशोरी रजक, ईई, जल संसाधन विभाग. 2. जवाहर राय, ईई, जल संसाधन विभाग. 3. राजकिशोर प्रसाद, ईई, जल संसाधन विभाग. 4. रमेश चंद्र, एई, जल संसाधन विभाग. 5. प्रदीप चंद्र ठाकुर, एई, जल संसाधन विभाग. 6. उपेंद्र पाठक, एई, जलसंसाधन विभाग. 7. मनोज कुमार, जेई, जल संसाधन विभाग. 8. सतीश कुमार, जेई, जल संसाधन विभाग. 9. रामाश्रय राय, जेई, जल संसाधन विभाग. 10. विनय कुमार वर्मा, जेई, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, चाईबासा. 11. अनिल कुमार पांडेय, जेई, जल संसाधन विभाग. 12. मनोज कुमार भगत, जेई, जल संसाधन विभाग.
Also Read: Jharkhand News : 150 घंटे की रिमांड खत्म, प्रशांत बोस समेत 6 नक्सलियों का कराया गया मेडिकल टेस्ट
Posted By : Guru Swarup Mishra