14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के जुगसलाई ROB खुलने से लाखों लोगों का इंतजार होगा खत्म, जानें इस ओवरब्रिज पर क्या मिलेगी सुविधा

जमशेदपुर के जुगसलाई समेत अन्य क्षेत्र के लोगों की लंबी मांग जल्द ही पूरी होनी वाली है. उम्मीद है कि दिसंबर माह में जुगसलाई ROB यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. इसके खुलने से जुगसलाई क्षेत्र के तीन लाख से अधिक लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी.

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के जुगसलाई वासियों का जल्द ही लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. जुगसलाई ROB (Rail Over Bridge) का निर्माण कार्य होने से लाखों लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. इस ओवरब्रिज में चलने के लिए लोगों को एक साथ कई सुविधा उपलब्ध होगी.

दिसंबर माह में खुल जाएगा ओवरब्रिज

तीन लाख से अधिक लोगों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. जुगसलाई ROB का निर्माण कार्य लगभग 90  प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है. संभवत: दिसंबर माह में यातायात के लिए खुल जायेगा. अब तक जुगसलाई छोर पर पहुंच पथ का निर्माण पूरा हो चुका है. वहीं, बिष्टुपुर छोर पर काम चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि यह कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा. 

साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए अलग से ट्रैक बना

जुगसलाई आरओबी के उद्घाटन का लाभ जुगसलाई, बागबेड़ा, राजनगर, हरहरगुट्टू, जिलिंगोड़ा के लोगों को मिलेगा. इस परियोजना में करीब 40 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. पुल की लंबाई करीब 1.2 किलोमीटर है. दोनों किनारों पर पैदल और साइकिल सवारों को चलने के लिए अलग ट्रैक बनाया गया है. ओवरब्रिज के शुरू होने के साथ दो पहिया और चार पहिया वाहनों के चालकों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही लोगों को जाम से मुक्ति भी मिल जायेगी.

Also Read: विकास के कार्य में बाधक नहीं बन रहे हैं पेड़, जुस्को ने खरीदा ट्री लोकेटर, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

लोगों की जल्द मांग होगी पूरी

बता दें कि इस क्षेत्र में लगातार जाम से परेशान लोगों ने एक ओवरब्रिज की मांग की थी. काफी जद्दोजहद के बाद जुगसलाई समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों को ROB मिली. इस आरओबी का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत से अधिक से हो गया है. करीब 40 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ओवरब्रिज के खुलने से जहां लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा, वहीं लोगों की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें