16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : टाटानगर रेलवे स्टेशन से बच्ची के अपहरण की जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

Jharkhand Crime News : जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी और बच्ची के बारे में जानकारी देने वालों को उचित इनाम देने की घोषणा की है. इसे लेकर कई जगहों पर इश्तेहार लगाया गया है. अखबारों में भी इसका प्रचार किया गया है.

Jharkhand Crime News : जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी और बच्ची के बारे में जानकारी देने वालों को उचित इनाम देने की घोषणा की है. इसे लेकर कई जगहों पर इश्तेहार लगाया गया है. अखबारों में भी इसका प्रचार किया गया है. दो सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से मायामनी टुड्डू की सात माह की बेटी पूजा हेंब्रम को अगवा कर लिया गया है. उसका पति कोका हेंब्रम सोनारी के दोमुहानी नदी किनारे बसी झुग्गी बस्ती में रहता है. मायामनी टुडू की शिकायत पर नौ सितंबर को टाटानगर जीआरपी ने अज्ञात युवक के खिलाफ धारा 363/370 (4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

बताया जा रहा है कि मायामनी टुड्डू दो सितंबर की सुबह 9.30 बजे सात माह की बेटी पूजा हेंब्रम के साथ बस से टाटा आयी थी. रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति से उसका परिचय हो गया. इस दौरान महिला शौच के लिए जाने के दौरान बच्ची को अज्ञात व्यक्ति को देकर गयी. इस मौके का फायदा उठा कर अज्ञात व्यक्ति बच्ची को लेकर भाग गया. पुलिस ने आसपास के एरिया के अलावा कई जिलों में भी तलाश की, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है. इधर, करीब एक सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक टाटानगर रेलवे पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन से गायब बच्ची का सुराग नहीं, इनाम घोषित करेगी रेल पुलिस

रेल पुलिस के अनुसार सीआइडी से भी जानकारी साझा की गयी है ताकि रेल और झारखंड पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बच्ची की रिकवरी कर सकें. उन्होंने बताया कि मानगो बस स्टैंड तक ऑटो से बच्ची को ले जाने वाले व्यक्ति का फुटेज तो मिला, लेकिन वह किस बस में सवार हुआ यह पता नहीं चल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें