18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumbh Mela 2021 : कुंभ मेले में उत्कल एक्सप्रेस से जा सकेंगे झारखंड के जमशेदपुर के लोग, पढ़िए क्या है लेटेस्ट अपडेट

Kumbh Mela 2021, Jamshedpur News : जमशेदपुर (कुमार आनंद) : कुंभ मेला 2021 को लेकर 15 जनवरी से पुरी हरिद्वार टाटानगर स्टेशन होकर उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन चल सकती है. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक ईस्ट कोस्ट भुवनेश्वर जोन के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने खुर्दा डिवीजन के सीनियर डीओएम को पत्र लिखकर रैक तैयार करने के लिए निर्देशित किया है.

Kumbh Mela 2021, Jamshedpur News : जमशेदपुर (कुमार आनंद) : कुंभ मेला 2021 को लेकर 15 जनवरी से पुरी हरिद्वार टाटानगर स्टेशन होकर उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन चल सकती है. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक ईस्ट कोस्ट भुवनेश्वर जोन के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने खुर्दा डिवीजन के सीनियर डीओएम को पत्र लिखकर रैक तैयार करने के लिए निर्देशित किया है.

ईस्ट कोस्ट भुवनेश्वर जोन के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने खुर्दा डिवीजन के सीनियर डीओएम को पत्र लिखा है और रैक तैयार करने का निर्देश दिया है. हालांकि उक्त निर्देश मेल (क्वाइस मेसेज) के माध्यम से दिया है. ट्रेन संख्या 18477 और वापसी में ट्रेन संख्या 18478 उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के पुरी से लेकर ऋषिकेश स्टेशन (हरिद्वार) तक परिचालन शुरू करने को लेकर तैयारी करने का जिक्र किया गया है. हालांकि कोरोना महामारी को लेकर अब तक पिछले दस माह से कोविड विशेष ट्रेन का परिचालन हो रहा है.

Also Read: Former Minister Dulal Bhuiyan : झारखंड के पूर्व राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां ने क्यों जमा करायी अपनी लाइसेंसी बंदूक, क्यों बोले सीएम हेमंत सोरेन से करेंगे बात

ऐसे में विशेष उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के बजाय रेग्यूलर ट्रेन के परिचालन में फिलहाल संशय है. आपको बता दें कि कुंभ मेला 2021 के आयोजन के कारण जनवरी से लेकर अप्रैल माह के बीच हरिद्वार जाने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. ऐसे में इसके परिचालन से लोगों को राहत मिलेगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें