19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा लीज एरिया में अब हो सकेगी जमीन की रजिस्ट्री, 59 सबलीज के मामले में झारखंड हाईकोर्ट का फैसला

जमशेदपुर में लीज जमीन के आवंटन के लिए गठित एप्रोप्रिएट मिशनरी कमेटी (एएमसी) के द्वारा शहर के 59 सबलीज के मामले में झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत ने यह फैसला सुनाया है. पूर्व में 21 अगस्त 2023 को मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

जमशेदपुर, कुमार आनंद : जमशेदपुर टाटा लीज एरिया में अब जमीन की रजिस्ट्री शुरू हो सकेगी. जमशेदपुर में लीज जमीन के आवंटन के लिए गठित एप्रोप्रिएट मिशनरी कमेटी (एएमसी) के द्वारा शहर के 59 सबलीज के मामले में झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत ने यह फैसला सुनाया है. पूर्व में 21 अगस्त 2023 को मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार ने पक्ष रखा. मामले में प्रतिवादी टाटा स्टील की अोर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा व अधिवक्ता पूजा अग्रवाल ने पैरवी की. आशियाना हाउस लिमिटेड और पारिख इन प्राइवेट लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने यह आदेश जारी किया है.

यह मामला पिछले 11 वर्षों से कोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाओं को एक साथ जोड़कर संबंधित आदेश दिया गया है. इस मामले में हुए फैसले में हाइकोर्ट में 12 अलग-अलग बिंदुओं पर विश्लेषण करते हुए डीसी की ओर से 59 सबलीज के मामले में वर्ष 2012 में जारी किये गये स्टेटस-को आदेश को रद्द कर दिया है. साथ ही इस पूरे मामले में राज्य सरकार की भूमिका को भी स्पष्ट रूप से परिभाषित किया है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले को दोबारा कैबिनेट के समक्ष पेश करने की जरूरत नहीं है. कोर्ट ने अपने आदेश में लीज जारी करने के मामले में एप्रोप्रिएट मिशनरी कमेटी(एएमसी) को सक्षम प्राधिकार माना है. टाटा स्टील कंपनी को डायरेक्शन देते हुए स्पष्ट आदेश दिया है कि वह 59 सबलीज की रजिस्ट्री कराये. सबलीज से होने वाले राजस्व से राज्य सरकार को होने वाले नुकसान की दलील को भी कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया है.

कोर्ट ने कहा है कि टाटा स्टील शहर का विकास,औद्योगिक डेपलवपमेंट करने के साथ-साथ लोगों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए सबलीज का निर्णय ले सकती है. इस मामले में याचिकाकर्ताओं ने झारखंड सरकार, कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम के डीसी, टाटा स्टील और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को प्रतिवादी बनाया था. मामले की सुनवाई के दौरान प्रशासन की ओर से बताया गया था कि यह मामला वर्ष 2015 से राज्य सरकार के स्तर पर विचाराधीन है. कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को भी अपना पक्ष रखने का अवसर दिया. राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि मामला विचाराधीन है. सरकार की तरफ से हाइकोर्ट में अधिवक्ता ने इस मामले में कई बार अतिरिक्त समय की मांग की. वहीं हाइकोर्ट ने सरकार का पक्ष सुनने के लिए अगस्त 2023 में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद भी राज्य सरकार की तरफ से इस मामले में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर हाइकोर्ट ने पूरे मामले में अपना स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है.

Also Read: PM Kisan Yojana: किसानों के लिए आया बड़ा अपडेट, अब पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकों को मिलेगा 8000 रुपये

यह है 59 सबलीजधारी

  1. मेसर्स रूट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड

  2. मेसर्स स्टील स्ट्रीप व्हील्स लिमिटेड

  3. मेसर्स ब्लू स्कोप स्टील लिमिटेड

  4. राज योगा ट्रेनिंग सेंटर

  5. शैलेंद्र कुमार

  6. श्री साई सेंटर

  7. एक्सएलआरआइ

  8. केरला समाजम जमशेदपुर

  9. शमशुद्दीन खान

  10. राजस्थान मैत्री संघ

  11. सिंहभूम होम्योपैथिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल

  12. सेंट्रल वाटर कमिशन

  13. दामोदर वैली कॉरपोरेशन

  14. ऑर्थोडॉक्स सिरिन चर्च

  15. इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी

  16. पंजाबी समाज

  17. संध्या सम्मेलनी

  18. आंध्र भक्त कोलाटा समाजम

  19. मेसर्स डीपी बोधनवाला

  20. भारत सेवाश्रम संघ

  21. टाटा रोबिन फ्रेजर्स(टीआरएफ)

  22. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

  23. पीएंडएम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड

  24. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

  25. सेंटर फॉर इनर रिसोर्स डेवलमेंट

  26. एक्सएलआरआइ

  27. इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी

  28. मेसर्स हाइटेक हेरिटेज लिमिटेड

  29. मेसर्स जमशेदपुर यूटिलिटिस

  30. सर्विस कंपनी लिमिटेड (जुस्को)

  31. चिल्ड्रेन ऑफ राम कृष्णा

  32. इंस्टीट्यूट ऑफ इनवरमेंटल मैनेजमेंट एंड स्टडीज

  33. मेसर्स अंबे इंडेन

  34. जमशेदपुर कोल्ड स्टोरेज

  35. मेसर्स प्रीमियम रेसिडेंसी प्राइवेट लिमिटेड

  36. मेसर्स विजया मोटल्स प्राइवेट लिमिटेड

  37. टाटा कंसलटिंग इंजीनियर्स

  38. मेसर्स सुपर सेंटर

  39. जयंती लाल बदियानी एवं अन्य

  40. जवाहर लाल विग एवं अन्य

  41. कुशल इंडेन

  42. वीटीएल लिआओ

  43. रघुवीर सिंह भाटिया एवं अन्य

  44. आरएच अमीन

  45. मेसर्स नरेश कुमार एंड कंपनी

  46. फॉरच्यून होटल सेंटर प्वाइंट

  47. कृपा शंकर एवं अन्य

  48. कौशल कंचन कंस्ट्रक्शन प्राइवोट लिमिटेड

  49. मेसर्स सिटी स्क्वॉयर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड

  50. सिंह इंडेन सर्विस जुगसलाई

  51. आशियाना हाउसिंग एंड फायनेंस इंडिया लिमिटेड

  52. कुमार इन प्राइवेट लिमिडेट

  53. किशोर कुमार स्टोर

  54. बिंदल बिल्डकॉन लिमिटेड

  55. मेसर्स ऋषिराज होम्स प्राइवेट लिमिटेड

  56. मेसर्स टीके इंडिया रियल इस्टेट

  57. एपेक्स कंस्ट्रक्शन एंड माइनिंग कंपनी

  58. रामकृष्ण मिशन शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें