Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा शहर में लेट नाइट लाइफ को बढ़ाने की तैयारी में जुट गयी है. अभी रात 8 बजे के बाद अधिकांश दुकानें बंद हो जाती है. इसके कारण सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. जिला प्रशासन का प्रयास है कि लेट नाइट शहर की सड़कों पर चहल-पहल रहे, जिससे शहर की सुरक्षा और महिला सुरक्षा मिल सके. जिला प्रशासन इस कार्य योजना पर काम कर रहा है.
जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोरोना संक्रमण काल और इसको लेकर चलायी जा रही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की बाध्यता खत्म होने के बाद इसे शुरू किया जा सके. जिला प्रशासन द्वारा शहर में लेट नाइट वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी की जा रही है. जहां सामान्य दिनों की तुलना में रात में अधिक देर तक दुकानें खुली रहें और खाने के साथ अन्य गतिविधियां संचालित हो.
काेरोना संक्रमण खत्म होने पर 3 से 4 माह में इस योजना को धरातल पर उतारने की उम्मीद है. लेट नाइट वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी को लेकर डीसी सूरज कुमार खुद रुचि ले रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने JNAC के पदाधिकारियों के साथ साकची समेत विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर स्थल का जायजा भी लिया.
Also Read: जमशेदपुर का मानगो बनेगा बेटर एंड ग्रेटर, जाम से मिलेगी मुक्ति, व्यवस्थित हाेंगे दुकानदार
जिला प्रशासन द्वारा शहर में एक वेंडिंग जोन बना कर दिया जायेगा. प्रयास है कि शहर में एक साथ 15 वेंडिंग जोन बना कर देने पर स्ट्रीट वेंडर वहां जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि एक वेंडिंग जोन को बेहतर तरीके से बना कर दिया जाये, जिससे उसेे देख और समझ कर वेंडिंग जोन की डिमांड पूरी हो. जिला प्रशासन का प्रयास है कि स्ट्रीट वेंडर जिस स्थान पर है, वहीं अस्थायी एग्रीमेंट कर दुकानों को अस्थायी रूप से वहीं रखा जाये.
इस संबंध में डीसी सूरज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन की समस्या के निदान का प्रयास किया जा रहा है. शहर में लेट नाइट लाइफ की कमी है. शहर में लेट नाइट वेंडिंग जोन बनाने और शहर को लेट नाइट लाइफ देने की कोशिश की जा रही है, जिससे चहल-पहल हो. कोरोना संक्रमण के कारण बाध्यता खत्म होने पर इसे शुरू करने की योजना है.
Posted By : Samir Ranjan.