Jharkhand News: टीएमएच में मरीजों को बेहतर सुविधा व काम को सुगम बनाने के लिए कई बदलाव किये जा रहे. इसमें ऑनलाइन सुविधाओं पर अधिक जोर दिया जा रहा. शुक्रवार को एडवाइजरी की मीटिंग में अस्पताल में एक्सपर्ट केयर की सुविधा शुरू करने पर विचार हुआ. सभी टेस्ट और एक्स-रे रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड कर दिया जायेगा.
अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सों की बढ़ेगी संख्या
मीटिंग में यह बताया गया कि अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सों की संख्या बढ़ायी जायेगी. एक अप्रैल से ओपीडी में बुकिंग स्लॉट से होगी. ओपीडी और इमरजेंसी में नये सिरे से बदलाव की जानकारी दी गयी. अस्पताल एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में वीपी सीएस चाणक्य चौधरी, वीपी एचआरएम अतरई सान्याल, यूआइएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, महासचिव सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह आदि मौजूद थे.
Also Read: झारखंड : जमशेदपुर की 2 कंपनी के कर्मचारियों का 1 अप्रैल से लंबित हो जायेगा ग्रेड रिवीजन, जानें कारण
विदाउट पे होने पर नहीं कटेगा एजुकेशन अलाउंस
टाटा स्टील के कर्मचारियों की दो बड़ी मांगों पर प्रबंधन ने शुक्रवार को मुहर लगा दी. अब तक के नियम के अनुसार कर्मचारी के किसी कारण से विदाउट पे होने की स्थिति में उनको मिलने वाले एजुकेशन अलाउंस की राशि कट जाती थी. प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए समझौते के बाद अब विदाउट पे होने की स्थिति में राशि नहीं कटेगी. वहीं, दूसरी मांग कर्मचारियों के तबादले पर उनके और उनके परिवार को मौजूदा शहर में मेडिकल सुविधा मुहैया कराने को लेकर थी. इसके तहत जिन लोकेशन में कर्मचारी को भेजा जाता था. वहां पर ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाता था. जैसे कर्मी जमशेदपुर से कलिंगानगर, साहिबाबाद या अन्य लोकेशन में भेजा जाता तो परिवार को संबंधित लोकेशन में इलाज की सुविधा मिलती थी. अब यह सुविधा पूर्व के लोकेशन में भी मिलेगी. तबादला होकर बाहर जाने वाले कर्मचारियों के परिवार को टीएमएच में इलाज की सुविधा मिलती रहेगी. बाहर के लोकेशन से आने वाले कर्मचारियों के परिवार को दोनों जगहों पर मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी.