जमशेदपुर: सोनारी के मरीन ड्राइव स्थित कचरा डंपिंग साइट में लगी आग पर काबू पाने का दावा अक्षेस (अधिसूचित क्षेत्र समिति) ने किया है. रविवार की देर रात तक जमशेदपुर अक्षेस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की बात कही. हालांकि धुआं अब भी निकल रहा है. आग बुझाने के लिए कचरा को हटाकर पानी का छिड़काव किया गया. एक अनुमान के अनुसार 60 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया जा चुका है, लेकिन अभी तक धुआं निकलना बंद नहीं हुआ है.
शरारती तत्वों ने लगायी आग
जमशेदपुर अक्षेस के अनुसार शरारती तत्वों ने रविवार की दोपहर में आग लगायी थी. सवाल यह है कि सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद ऐसा कैसे हो रहा है? यहां घेराबंदी नहीं है. एनजीटी में प्रशासन ने एरिया की घेराबंदी कराने व सुरक्षा की बात कही थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया है.
Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास
कचरा डंपिंग एरिया बंद होगा, टेंडर फाइनल
सोनारी मरीन ड्राइव के डंपिंग एरिया को बंद किया जाना है. खैरबनी कचरा प्लांट शुरू होने का इंतजार है. यहां से कचरे का निष्पादन होगा जबकि नया कचरा सेंटर विकसित किया जायेगा. इसके लिए टेंडर फाइनल हो चुका है, इस माह के अंत तक कंपनी को काम सौंप दिया जायेगा.
Also Read: Health Tips: ऑफिस में कैसे रहें फिट? बता रहे हैं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ विनय मिश्रा