National Sports Day 2020, Rashtriya khel diwas : रांची : झारखंड के तीरंदाजी कोच धर्मेंद्र तिवारी को द्रोणाचार्य व तीरंदाज अतनु दास को आज अर्जुन अवार्ड मिला. पहली बार खिलाड़ियों को वर्चुअली राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित किये गये समारोह में शानदार प्रदर्शन करने वाले देश के खिलाड़यों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया.
राष्ट्रीय खेल दिवस पर झारखंड के तीरंदाजी कोच धर्मेंद्र तिवारी को आज कोलकाता में ऑनलाइन द्रोणाचार्य अवार्ड दिया गया. इनके साथ-साथ टाटा आर्चरी एकेडमी के पूर्व प्रशिक्षु व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका के पति अतनु दास को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया. कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित साईं ऑफिस में ऑनलाइन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.
टाटा स्टील आर्चरी एकेडमी के तीरंदाजी कोच धर्मेंद्र तिवारी को भारत का सबसे प्रतिष्ठित गुरु सम्मान द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पिछले 26 वर्षों से तीरंदाजी कोचिंग के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले धर्मेंद्र तिवारी अभी तक 250 से अधिक तीरंदाजों को ट्रेनिंग दे चुके हैं.
धर्मेंद्र तिवारी के सानिध्य में तीरंदाजी का गुर सीखने वाले तीरंदाजों की फेहरिस्त काफी लंबी है. 1993 से कोचिंग के क्षेत्र में कदम करखने वाले धर्मेंद्र तिवारी 250 से भी अधिक खिलाड़ियों को ट्रेंड कर चुके हैं. जयंत तालुकदार, राहुल बनर्जी, रीना कुमारी, वी प्रणिता, दीपिका कुमारी, अतनू दास, बुलबुल मरांडी, चक्रवोलू जैसे दिग्गज तीरंदाज धर्मेंद्र तिवारी के ही शागिर्द हैं. ये सभी तीरंदाजों ने भारत के लिए पदक हासिल किया है. भारतीय तीरंदाजी में धर्मेंद्र की गिनती सबसे अनुभवी कोच के रूप में की जाती है.
कदमा के रहने वाले 47 वर्षीय धर्मेंद्र तिवारी का पहला प्यार क्रिकेट और योग है. धर्मेंद्र तिवारी जब अपने पिता भगवान तिवारी व माता ए देवी के साथ बर्मामाइंस में रहते थे, तो वहां पर मौजूद बीपीएम स्कूल के मैदान में क्रिकेट खेला करता थे. सुबह में वह योग व शाम क्रिकेट खेलते थे. बीपीएम स्कूल के बगल में ही एटीसी आर्चरी क्लब है.
पुरुष रिकर्व तीरंदाज अतनु दास को तीरंदाजी में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया. आपको बता दें कि अतनु दास रांची की आर्चरी क्वीन व ओलंपियन दीपिका के पति हैं. हाल ही में दोनों रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बैंक्वेट हॉल में परिणय सूत्र में बंधे हैं. कोलकाता में आज इन्हें भी ऑनलाइन सम्मान समारोह में अर्जुन अवार्ड दिया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra