16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान में हर पांच किमी पर खुलेगा डाकघर, लोगों को मिलेगी बैंकिंग की सुविधा

कोल्हान में बैंक विहीन गांवों में अब डाक विभाग सेवा उपलब्ध कराएगा. हर पांच किलोमीटर में बैंक की सेवा के लिए डाकघर खोला जायेगा. इसके लिए विभाग अपने स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों समेत अन्य स्रोतों से जानकारी जुटा रही है. इसके पीछे मंशा है कि जहां बैंक नहीं हो, वहां बैंकिंग सेवा लोगों को दें.

जमशेदपुर. कोल्हान में बैंक विहीन गांवों में अब डाक विभाग बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराएगा. हर पांच किलोमीटर में बैंक की सेवा के लिए डाकघर खोला जायेगा. इसके लिए विभाग अपने स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों समेत अन्य स्रोतों से जानकारी जुटा रही है. इसके पीछे मंशा है कि जहां बैंक नहीं हो, वहां बैंकिंग सेवा लोगों को दें. कोल्हान में चार साल पहले दो प्रधान डाकघर, जबकि 65 उपडाकघर थे. अभी हाल में करीब 100 से अधिक नये उपडाकघरों को खोला गया है.

बिष्टुपुर और चाईबासा स्थित प्रधान डाकघर का अपना भवन

बिष्टुपुर और चाईबासा स्थित प्रधान डाकघर का अपना भवन है. बाकी सभी उपडाकघर किराये के मकान पर चलता है. कोल्हान के सभी डाकघर व उपडाकघर कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़े हैं. इससे फायदा यह है कि केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें किसी बैंक में खाता नहीं खुलवाना होगा. डाकघर में ही केंद्र सरकार की सारी योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा.

Also Read: अधिक ऑक्सीजन देने से अंधा हो सकता है नवजात, जानें डॉक्टर ने क्या बताया इसका कारण?

नये बैंकों को खोलने की योजना पर काम चल रहा है

पोस्टमास्टर. कोल्हान के सीनियर पोस्टमास्टर अंजन कुमार ने बताया कि नये डाकघरों को लेकर सर्वे चल रहा है. नये विकल्पों की तलाश की जा रही है ताकि डाकघरों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जा सके. ऐसे में हाल में करीब 100 से अधिक नये उपडाकघर खोले जाने के बाद इस योजना के स्थानीय लोग काफी खुश है और उन्हें उम्मीद है कि इससे उन्हें सुविधा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें