14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस में आवेदकों को मिली राहत, आवेदन तिथि के अंतिम दिन के बाद भी जमा कर सकते हैं फीस

टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस में आवेदकों को प्रबंधन ने राहत दी है. साइट में तकनीक खराबी होने के कारण शुल्क जमा नहीं होने की स्थिति में 15 अगस्त के बाद भी अभ्यर्थी शुल्क जमा कर सकते हैं. ट्रेड अप्रेंटिस के आवदेन का अंतिम तारीख 15 अगस्त है.

Jharkhand News (जमशेदपुर) : टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस आवेदन की साइट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण परीक्षा फीस जमा नहीं हो पा रहा था‍. इसको लेकर अभ्यर्थी परेशान थे‍. इसकी जानकारी मिलने पर टाटा स्टील प्रबंधन ने 15 अगस्त, 2021 तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर चुके आवेदकों को बाद में भी शुल्क जमा करने का अवसर देने का निर्णय लिया है.

इस संबंध में टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि आवेदन कर चुके ऐसे अभ्यर्थी ई-मेल आईडी sumit.dandapat@tatasteel.com पर मेल कर इसकी जानकारी दे सकते हैं. वहीं, प्रबंधन की टीम आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों से फोन पर संपर्क कर शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया को पूरी करायेगी.

बता दें कि करीब दो साल बाद टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की वैकेंसी आयी है‍. इसके लिए मैट्रिक पास युवाओं को मौका दिया है. इस बार टाटा स्टील प्रबंधन ने इंप्लाई वार्ड के अलावा नन इंप्लाई वार्ड को मौका दिया गया है. पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त, 2021 थी, जिसे बढ़ाकर 15 अगस्त, 2021 कर दिया गया.

Also Read: टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ी, अब 15 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई

इधर, टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 5000 से भी अधिक आवेदन आये हैं. वहीं, अब साइट की तकनीकी गड़बड़ी के कारण शुल्क नहीं जमा होने पर अभ्यर्थियों को राहत दी है. अब अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 अगस्त के बाद भी मौका मिलेगा.

ट्रेड अप्रेंटिस को लेकर स्थानीय की बहाली को लेकर विरोध भी शुरू हुआ. JMM ने झारखंडियों काे ही बहाली करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, इसके पहले ही टाटा स्टील प्रबंधन ने झारखंड और ओड़िशा के डोमिसाइल को वरीयता देने का फैसला लिया था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें