10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Safety Month : जमश‍ेदपुर में ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोग, नौ साल में साढ़े तीन हजार से अधिक सड़क हादसे, सड़क सुरक्षा माह में इससे निबटने की क्या है तैयारी

Road Safety Month, Jamshedpur News, जमशेदपुर (मनीष सिन्हा) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले पांच सालों में 2,95, 356 गाड़ियां खरीदी गयीं, जबकि 18 साल में 8,25,824 गाड़ियों की खरीदारी की गयी. इनमें व्यावसायिक व निजी वाहन शामिल हैं. इन गाड़ियों में 95,903 कार व 6,36,664 दोपहिया शामिल हैं. जिला परिवहन कार्यालय में दर्ज निबंधन से यह आंकड़ा सामने आया है. शहर में गाड़ियों की बढ़ती संख्या के कारण एक ओर जहां मुख्य क्षेत्रों में ट्रैफिक व पार्किंग की समस्या हो रही है वहीं, अब गली-मोहल्ले समेत विभिन्न क्षेत्रों में भी रोड किनारे गाड़ी खड़ी होने के कारण आवागमन की समस्या पैदा हो रही है. पिछले नौ साल में साढ़े तीन हजार से अधिक सड़क हादसे हुए हैं. इसी क्रम में आज से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है.

Road Safety Month, Jamshedpur News, जमशेदपुर (मनीष सिन्हा) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले पांच सालों में 2,95, 356 गाड़ियां खरीदी गयीं, जबकि 18 साल में 8,25,824 गाड़ियों की खरीदारी की गयी. इनमें व्यावसायिक व निजी वाहन शामिल हैं. इन गाड़ियों में 95,903 कार व 6,36,664 दोपहिया शामिल हैं. जिला परिवहन कार्यालय में दर्ज निबंधन से यह आंकड़ा सामने आया है. शहर में गाड़ियों की बढ़ती संख्या के कारण एक ओर जहां मुख्य क्षेत्रों में ट्रैफिक व पार्किंग की समस्या हो रही है वहीं, अब गली-मोहल्ले समेत विभिन्न क्षेत्रों में भी रोड किनारे गाड़ी खड़ी होने के कारण आवागमन की समस्या पैदा हो रही है. पिछले नौ साल में साढ़े तीन हजार से अधिक सड़क हादसे हुए हैं. इसी क्रम में आज से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाता है. वर्ष 2021 में सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय लिया है. 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक मनाये जाने वाले सड़क सुरक्षा माह का इस बार की थीम है- ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’.

Also Read: National Football Camp : फुटबॉल का हब बनेगा झारखंड, इसी महीने भारतीय महिला फुटबॉल की दो टीमों का लगेगा नेशनल कैंप

जमशेदपुर में गाड़ी खड़ी करने की जगह के अभाव में कई क्षेत्रों में रात के समय में खुले में गाड़ियों को खड़ा किया जा रहा है. पार्किंग के साथ-साथ शहर की ट्रैफिक समस्या पर भी गाड़ियों की बढ़ती संख्या का असर पड़ रहा है. गाड़ियों की तुलना में रोड की संख्या नहीं बढ़ी है, हालांकि शहर के रोड को वन वे किया गया है, लेकिन अभी भी हर क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है.

वित्तीय वर्ष कार दोपहिया अन्य

2016-17 6729 52787

2017-18 7639 45456

2018-19 79318 9478 63640

2019-20 60384 8015 47016

2020-21 32472 4495 26685

सड़क सुरक्षा के लिए नहीं मिलती राशि : सूचना के अधिकार के तहत मुख्यालय (2) डीएसपी ने चार अप्रैल 2020 को दी गयी जानकारी में बताया था कि सड़क सुरक्षा अभियान के लिए कोई राशि नहीं मिलती है. यह जवाब सड़क सुरक्षा अभियान के लिए 10 सालों में सरकार से कितनी राशि का आवंटन मिला इस सवाल पर दिया गया था.

नौ साल में हुई 3,747 सड़क दुर्घटनाएं : सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी दी गयी थी कि 2010 से अप्रैल 2020 तक कुल 3,747 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इनमें 1866 लोगों की मौत हुई तथा 3006 लोग घायल हुए.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें