जमशेदपुर. विधायक सरयू राय ने कहा कि जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर में हजारों मछलियों के मरने के कारणों की जांच और उनका खुलासा होना आवश्यक है. जिस संस्था के अधीन तालाब है, उसे आरंभिक वक्तव्य जारी करना चाहिए. मत्स्य निदेशक ने बातचीत में कहा कि जिला मत्स्य पदाधिकारी जांच कर कार्रवाई करेंगी. जिला मत्स्य पदाधिकारी का जो बयान अखबारों में आया है वह संतोषजनक नहीं है. केवल इतना कहना कि तालाब में ऑक्सीजन की कमी हो गयी है, मछलियों की संख्या बहुतायत हो गयी और पानी का तापमान बढ़ गया, इसलिए मछलियां मर गयीं, यह पर्याप्त नहीं है.
मछलियों, जलीय वनस्पतियां तथा तालाब की गाद के नमूने की जांच की मांग
सरयू राय ने कहा कि जिला मत्स्य पदाधिकारी को तालाब के पानी, मृत और जीवित मछलियों, जलीय वनस्पतियां तथा तालाब की गाद का नमूना सरकार की प्रयोगशाला में जांच कराया जाना चाहिए. सरयू राय ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले ही जुस्को प्रबंधन से टाटा जू का विस्तार तालाब के आगे तक करने की और उपरोक्त जांच कराने की सलाह दी थी ताकि सरोवर के जल में अशुद्धियों की साम्यता का पता चल सके. जयंती सरोवर में किन-किन इलाकों से पानी बहकर आता है, क्या कोई ऐसा नाला भी है जो स्टील फैक्ट्री के अंदर से निकल रहा है. इन नालों से प्रवाहित जल का जयंती सरोवर पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए.
Also Read: जमशेदपुर : प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया, तो प्रेमी ने बेरहमी से मार डाला, गिरफ्तार