13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनएसी का स्वच्छता सर्वेक्षण : बिष्टुपुर थाना, फल मार्केट और विजया गार्डेन स्वच्छता में अव्वल, अब इनकी भी होगी रैंकिंग

जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बिष्टुपुर थाना, बारीडीह विजया गार्डेन और बिष्टुपुर फल मार्केट को विभिन्न केटेगरी में अव्वल घोषित किया गया है. शुक्रवार को स्वच्छता रैंकिंग जारी की गयी.

जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बिष्टुपुर थाना, बारीडीह विजया गार्डेन और बिष्टुपुर फल मार्केट को विभिन्न केटेगरी में अव्वल घोषित किया गया है. शुक्रवार को स्वच्छता रैंकिंग जारी की गयी. सर्वे टीम ने 25 सितंबर से 30 सितंबर के बीच शहर के सरकारी कार्यालयों, 1 अक्तूबर से 15 अक्तूबर के बीच बाजार, 16 अक्तूबर से 30 अक्तूबर के बीच मुहल्लों का सर्वे किया. सरकारी कार्यालय के लिए 560 अंक निर्धारित था.

सरकारी कार्यालय की रैंकिंग में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति 430 अंक मिलने से चौथे स्थान पर रही. साकची पुलिस स्टेशन को 14वां रैंकिंग मिला.

सरकारी कार्यालय में स्वच्छता रैंकिंग में पहला स्थान मिला गौरव की बात हैं. इसमें थाने के सभी स्टाफ, शिकायत करने आने वाले सभी लोगों की अहम भूमिका रही. सभी को इसका श्रेय है. जिन्होंने स्वच्छता को लेकर अपनी- अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

रण विजय शर्मा, थानेदार, बिष्टुपुर थाना

रैंक – बाजार – कुल 440

1 . फ्रूट मार्केट, बिष्टुपुर – 400

2. सब्जी मार्केट, कदमा – 390

3. साकची बाजार – 380

4. कदमा मछली बाजार – 375

5. कदमा सब्जी बाजार – 365

6. बिष्टुपुर मछली बाजार – 355

7. साकची मछली बाजार – 350

8. साकची मीट बाजार – 330

मोहल्ला श्रेणी – कुल अंक 550

1. विजया गार्डेन, बारीडीह – 510

2. आशियाना गार्डेन, सोनारी – 480

3. विजया हेरिटेज, कदमा – 440

4. श्रृष्टि गार्डेन – 420

5. संगम विहार – 380

6. चंद्रावती अपार्टमेंट – 340

सरकारी कार्यालय – कुल अंक 560

1. बिष्टुपुर थाना – 520

2. डीसी कार्यालय – 480

3. जीएसटी कार्यालय – 440

4. जेएनएसी कार्यालय – 430

5 . परिवहन कार्यालय – 410

6. बाजार मास्टर ऑफिस – 390

7 . वेटेरिटी हॉस्पिटल – 370

8 .श्रम कार्यालय – 370

9. अंबे गैस एजेंसी – 360

10 . एक्सचेंज ऑफिस – 350

11. राशनिंग ऑफिस – 340

12 . सीडीपीओ ऑफिस – 330

13. गोलमुरी थ्राना – 320

14. बिरसानगर थाना – 300

15 . साकची थाना – 280

25 सितंबर से 30 अक्तूबर के बीच शहर के सरकारी कार्यालय, बाजार और मुहल्लों का किया गया सर्वे

स्वच्छता सर्वे

  • दो-तीन दिन में जेएनएसी की ओर से जारी की जायेगी हॉस्पिटल, होटल की रैंकिंग

  • कोविड की वजह से शहर के सभी स्कूलों के बंद होने से नहीं हो सका सर्वेक्षण

  • कोरोना को देखते हुए सैनिटाइजर, मास्क का इस्तेमाल, सोशल डिस्टैंसिंग के आधार पर भी अंक दिये गये

बिष्टुपुर फल मार्केट 400 अंक लेकर पहले स्थान पर : बाजार के लिए निर्धारित 440 अंक में बिष्टुपुर फूड मार्केट ने 400 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया. 390 अंकों के साथ कदमा सब्जी मार्केट दूसरे, 380 अंक लेकर साकची बाजार तीसरे, 375 अंक के साथ कदमा मछली मार्केट चौथे, 355 अंक पाकर बिष्टुपुर मछली मार्केट पांचवें स्थान, साकची मछली मार्केट 350 अंक के साथ छठे, साकची मीट मार्केट 330 अंक लाकर सातवें स्थान पर रहा.

Also Read: राज्य में दो बार बनी गांव की सरकार लेकिन अधिकार और पैसे मांगने में गुजर गये 10 साल

स्वच्छ मोहल्ला की रैंकिंग में विजया गार्डेन को 510 अंक : स्वच्छ मुहल्ला रैंकिंग में 550 में 510 अंक मिलने से बारीडीह विजया गार्डेन पहले स्थान मिला. दूसरे स्थान पर 480 अंक के साथ आशियाना गार्डन और 440 अंक के साथ विजया हेरिटेज तीसरे स्थान पर रहा. सरकारी कार्यालय में 560 अंक में 520 अंक पाकर बिष्टुपुर थाना को पहला स्थान, उपायुक्त कार्यालय 480 अंक लेकर दूसरे और जीएसटी ऑफिस 440 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

ऐसे मिले अंक

स्वच्छ मार्केट के लिए 440 अंक, स्वच्छ मुहल्ला के लिए 550 अंक और स्वच्छ सरकारी कार्यालय के लिए 560 अंक निर्धारित थे. सरकारी कार्यालय की रैंकिंग में 560 अंक में 520 अंक पाकर बिष्टुपुर थाना, मुहल्ला रैंकिंग में 550 में 510 अंक से बारीडीह विजया गार्डेन और स्वच्छ मार्केट की रैंकिंग में 440 अंक में 400 अंक लेकर बिष्टुपुर फल मार्केट अव्वल घोषित किये गये. कोविड 19 को देखते हुए गाइडलाइन पर भी अंक दिये गये. साफ-सफाई, कचरा उठाव, कचरा निस्तारण और सैनिटाइजेशन को भी शामिल किया गया है.

Also Read: खबर का असर : गोल पहाड़ी से पत्थर खनन बंद रखने का निर्देश, 10 पोकलेन समेत कई वाहन जब्त

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें