Jharkhand News: जमशेदपुर के कदमा स्थित शास्त्रीनगर क्षेत्र में बढ़ते तनाव के माहौल को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया. इसके लेकर एसडीओ ने माइक से इसकी घोषणा की. इस दौरान पथराव की भी घटना हुई. हालांकि, पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस भी छोड़े., पुलिस बलों के साथ रैफ की तैनाती कर दी गयी है. इधर, एसएसपी के बाद अब उपायुक्त विजया जाधव भी घटनास्थल पर पहुंच गयी है. उन्होंने बताया कि 60 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस पर पथराव
बताया गया कि एक समुदाय द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया. इसके जवाब में पुलिस ने भी पथराव किया. पथराव करने वाले को शिनाख्त करने के लिए प्रशासन ने ड्रोन उड़ाया. साथ ही पत्थरबाजी करने वाले को घर जाने की चेतावनी पुलिस ने अनाउंसमेंट करके दिया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के चार गोले दागे. इससे पूर्व उत्तेजित भीड़ ने अगजनी को अंजाम दिया.
शास्त्रीनगर में लगा धारा 144
क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शास्त्रीनगर में धारा 144 लगा दिया है. इसको लेकर एसडीओ ने माइक से प्रचार भी किया. साथ ही क्षेत्र में शांति बनाये रखने में लोगों से सहयोग की अपील भी की गयी.
रैफ को बुलाया
वहीं, पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में स्थिति नियंत्रित करने के लिए रैफ काे बुलाया. क्षेत्र में एक अतिरिक्त कंपनी पुलिस ने भी माेर्चा संभाला. रात के समय ड्रैगन लाइट की डिमांड की गई, लेकिन नहीं मिलने पर गाड़ी के लाइट से ही काम चलाया गया. वहीं, प्रशासन ने एंबुलेंस भी बुलाया.
डीआईजी व कमिश्नर ने की समीक्षा
पत्थरबाजी की जानकारी मिलने पर कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा और कमिश्नर मनोज कुमार रात में शहर पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त और एसएसपी से हालात की जानकारी ली. वहीं, शांति भंग करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
पथराव से कई घायल
रविवार को कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर 2 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक रखी गयी थी. शाम में सभी बैठक कर रहे थे. इसी बीच किसी ने उन लोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जबाव में उन लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी की सूचना मिलने पर कदमा थाना की पुलिस पहुंची. कुछ ही देर में क्षेत्र में फोर्स की तैनाती हो गयी. एसपी सिटी के विजय शंकर, एसडीओ पीयूष सिन्हा समेत डीएसपी कमल किशोर, अनिमेष गुप्ता और बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, क्यूआरटी फोर्स की भी तैनाती कर दी गयी. पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे युवकों को खदेड़ा, जिसके बाद एक पक्ष के लोग एक धार्मिक स्थल में जाकर छुप गये, जबकि दूसरे पक्ष से युवक पत्थरबाजी करते रहे.
उपायुक्त ने शांति बनाये रखने की अपील की
उपायुक्त विजया जाधव ने लोगों से कहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है. संबंधित क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. किसी भी तरह की असामाजिक हरकत के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जनता से अपील है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें तथा शांति बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें.