18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: जमशेदपुर को स्मार्ट शहर बनाने की तैयारी, प्रमुख सड़कें होंगी चौड़ी, इस सिस्टम से चलेगा यातायात

जमशेदपुर को स्मार्ट शहर बनाने के लिए यातायात व्यवस्था में बड़े स्तर पर बदलाव करने की तैयारी है. आने वाले दो माह में शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) लागू हो जायेगा.

जमशेदपुर को स्मार्ट शहर बनाने के लिए यातायात व्यवस्था में बड़े स्तर पर बदलाव करने की तैयारी है. आने वाले दो माह में शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) लागू हो जायेगा. चौक-चौराहों पर लगी सिग्नल लाइट और सीसीटीवी कैमरों को अपडेट किया जा रहा है. नयी तकनीक से शहर की सड़कों पर जाम लगते ही कंट्रोल रूम को जानकारी मिल जायेगी और समय रहते ट्रैफिक को दूसरी सड़क पर डायवर्ट कर दिया जायेगा.

कुछ स्थानों पर पीटीजेड (पैन टिल्ट जूम) कैमरे लगाये जायेंगे. ये कैमरे व्हीकल डिटेक्शन व नंबर प्लेट रिकॉग्निशन तकनीक से लैस होंगे. ट्रैफिक नियम तोड़ते ही वाहन मालिक के मोबाइल पर स्वत: जुर्माने का मैसेज चला जायेगा. सात दिन में जुर्माना नहीं भरने पर रिमाइंडर होगा और फिर केस दर्ज कर दिया जायेगा. इसके बाद गाड़ी का नंबर ब्लॉक हो जायेगा. यही स्थिति निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने वालों की भी होगी. इसके साथ ही शहर के कुछ सड़कों को चौड़ीकरण के लिए चिह्नित किया गया है. यहां से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके लिए यातायात विभाग की टाटा स्टील और जुस्को से बात चल रही है.

यह होगी पहल

यातायात के साइन-एज बोर्ड लगेंगे

स्कूल-कॉलेज के बच्चों को दी जायेगी

नुक्कड़ नाटक से करेंगे जागरूक

स्कूलों की सेफ क्लब में कार्यशाला

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माने का मैसेज, सिग्नल लाइट व सीसीटीवी होंगे अपडेट

यहां लगेंगे सिग्नल

जुस्को गोलचक्कर, बिष्टुपुर

परिसदन गोलचक्कर , बिष्टुपुर

ट्यूब गेट गोलचक्कर,बर्मामाइंस

लेबर ब्यूरो गोलचक्कर, टेल्को

ओल्ड कोर्ट मोड,साकची

रंकिणी मंदिर , कदमा

गोलमुरी चौक

इन उपकरणों का होगा इस्तेमाल

हाइटेक बटन कैमरा, हाइपावर का ब्रेथ एनलाइजर मशीन, स्पीड हैंड गन, सीसीटीवी कैमरा

यहां लगेंगी स्पीड गन

मरीन ड्राइव, कदमा- सोनारी लिंक रोड, डिमना रोड, सर्किट हाउस रोड, करनडीह- हाता रोड, एनएच-33 के चिह्नित स्थल

18 साल में बढ़ गये 8,89,303 वाहन

वित्तीय वर्ष निबंधन

2003-2004 25,480

2009-2010 35,957

2015-2016 59,676

2018-2019 79,318

2021-2022 46, 662

2003 से अब तक 8,89,303

सभी ब्लैक स्पॉट को किया गया समाप्त

सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित रोड सेफ्टी टीम की सलाह पर चिह्नित सभी 17 ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त कर लिया गया है. इसमें सभी स्थान एनएच 33 पर चिह्नित किये गये थे. अब जिले में एक भी ब्लैक स्पॉट नहीं है.

शहर में आइटीएमएस को बहुत जल्द धरातल पर उतारा जायेगा. यातायात विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. दो माह में सभी नये और हाइटेक सिस्टम को शुरू कर दिया जायेगा. यातायात पुलिस के पास बल की कमी है, बावजूद योजना को जल्द पूरा किया जायेगा.

कमल किशोर, यातायात डीएसपी

इन सडकों से हटेगा अतिक्रमण, बदलेगी सूरत

कालीमाटी राेड, जुगसलाई बाजार रोड, साकची बाजार रोड, टैंक रोड, शीतला मंदिर रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, टैंक रोड और मानगो- डिमना रोड से अतिक्रमण हटाने की तैयारी है. इसके लिए प्लान तैयार है. मानगो गोलचक्कर को इसी प्लान के तहत छोटा कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें