जमशेदपुर : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को गोपाल मैदान में लगभग 24,827 लाभुकों के बीच अबुआ आवास योजना के 74.48 करोड़ रुपये के स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे. प्रमंडलीय समारोह में कोल्हान के तीनों जिले के लाभुकों के बैंक खाते में योजना की पहली किस्त की राशि दी जायेगी. मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपाई सोरेन पहली बार जमशेदपुर आ रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी किशोर कौशल ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान विधि-व्यवस्था, सीटिंग, जलापूर्ति, शौचालय, मेडिकल समेत अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई. इस दौरान डीडीसी मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, निदेशक एनइपी, डीटीओ, डीपीओ, डीपीआरओ समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इस योजना के तहत कोल्हान में 2,92,624 परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिसमें पूर्वी सिंहभूम के 105810, पश्चिमी सिंहभूम के 1,03,319 और सरायकेला-खरसावां के 83,495 परिवार शामिल हैं. पहले चरण में 24,827 परिवारों को, जिसमें पूर्वी सिंहभूम के 8138, पश्चिमी सिंहभूम के 10,252 तथा सरायकेला-खरसावां के 6437 परिवारों को पहली किश्त की राशि जारी की जाएगी. लाभुकों को पहली किस्त में 30 हजार, दूसरी में 50 हजार, तीसरी में एक लाख और चौथी व अंतिम किस्त में 20 हजार रुपये दिये जायेंगे.
12:05 बजे : रांची से चौपर में उड़ान भरेंगे
12:35 बजे : सोनारी हवाई अड्डा पर आगमन
12:40 बजे : सोनारी हवाई अड्डा पर गार्ड ऑफ ऑनर
12:50 : सोनारी हवाई अड्डा से गोपाल मैदान के लिए प्रस्थान
12:55 बजे : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आगमन
03:00 बजे : बिष्टुपुर गोपाल मैदान से प्रस्थान
03:05 बजे : सोनारी हवाई अड्डा पहुंचेंगे
03:15 बजे : सोनारी हवाई अड्डा से रांची के लिए उड़ान भरेंगे
Also Read: जमशेदपुर : झामुमो जिला समिति करेगा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का स्वागत