25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में 18 और 19 को ब्लॉक क्लोजर, 20 दिसंबर को खुलेगी कंपनी

टाटा मोटर्स में 17 दिसंबर (रविवार), 18 और 19 दिसंबर को कंपनी में कामकाज नहीं होगा. कंपनी 20 दिसंबर बुधवार को खुलेगी. मेटेरियल की कमी से उत्पादन कम होने से कंपनी ने ब्लॉक क्लोजर लिया है.

टाटा मोटर्स में 17 दिसंबर (रविवार), 18 और 19 दिसंबर को कंपनी में कामकाज नहीं होगा. कंपनी 20 दिसंबर बुधवार को खुलेगी. मेटेरियल की कमी से उत्पादन कम होने से कंपनी ने ब्लॉक क्लोजर लिया है. इस संबंध में कंपनी के प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी के आदेश से शनिवार को सर्कुलर जारी किया गया है. 17 दिसंबर रविवार को कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश है, जबकि 18 व 19 को ब्लॉक क्लोजर लिया गया है. ब्लॉक-क्लोजर के दौरान कंपनी का 50 प्रतिशत व कर्मचारियों के लीव का 50 प्रतिशत कटता है. जिन कर्मचारियों का पीएल या सीएल समाप्त है. उनके वेतन से क्लोजर का पैसा समायोजित होगा. क्लोजर के दौरान जिन कर्मचारियों या अधिकारियों को ड्यूटी पर बुलाया जायेगा. उन्हें काम पर आना होगा. अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों या अधिकारियों का पूरे दिन का वेतन कटेगा. वह दिन कर्मचारियों के अवकाश में चला जायेगा, जबकि बाइ सिक्स कर्मचारियों को ब्लॉक क्लोजर अवधि में कोई वेतन नहीं मिलता है.

टाटा स्टील में पुराने वेज वाले कर्मचारियों को राहत, मार्च तक बगैर एग्जाम मिलेगा प्रमोशन

टाटा स्टील के स्टील ग्रेड (पुराना वेज स्ट्रक्चर) के कर्मचारियों को टाटा वर्कर्स यूनियन के आग्रह पर राहत दी गयी है. कर्मचारियों को 1 सितंबर 2023 से लेकर 1 मार्च 2024 तक होने वाली सभी प्रमोशन और अपग्रेडेशन के लिए छह माह के लिए तय शर्त के आधार पर प्रमोशन बिना इसीबीएस 2.0 परीक्षा पास हुए ही दे दी जायेगी. इसमें यह शर्त रखी गयी है कि जिनको प्रमोशन मिलेगा, उसको इसीबीएस 2.0 की परीक्षा को छह माह के भीतर पास करना होगा. दरअसल, सितंबर माह में टाटा स्टील मैनेजमेंट और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच कॉमन ग्रेड स्ट्रक्चर का समझौता हुआ था. पुराने ग्रेड को हर चार साल में होने वाले प्रमोशन या फिर वेकेंसी के आधार पर होने वाले प्रमोशन को पाने के लिए हर हाल में इसीबीएस 2.0 की परीक्षा पास होनी होगी. कर्मचारियों को कम से कम इस परीक्षा में 75 फीसदी अंक हासिल होना जरूरी होगा. यह नियम पहले से ही एनएस ग्रेड में लागू था. लेकिन इसको स्टील ग्रेड में भी लागू कर दिया गया है. इससे कई कर्मचारी मुश्किलों में थे.

टाटा स्टील एच ब्लास्ट फर्नेस को मिला राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार

टाटा स्टील के एच ब्लास्ट फर्नेस को नयी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर टाटा स्टील के चीफ ऑफ ब्लॉस्ट फर्नेस (सीओबीएफ) पद्मपाल ने लिया. इस दौरान उनके साथ चीफ एच ब्लास्ट फर्नेस शंभूनाथ, हेड एच ब्लास्ट फनेर्स राधेरमण और सुमित दुबे भी मौजूद थे. इस पुरस्कार के लिए उद्योग जगत से कुल 187 आवेदन 4 सेक्टर से आए थे. श्री पद्मपाल के नेतृत्व मे एच ब्लास्ट फर्नेस ने कोक ड्राइंग सिस्टम के इस्तेमाल नामक प्रोजेक्ट लिया था. विभागीय चीफ शंभूनाथ ने इसका श्रेय एच ब्लास्ट फर्नेस के प्रत्येक कर्मचारियों को दिया. यह पुरस्कार ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त किया जाता है.

Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक में जमशेदपुर औद्योगिक नगरी के गठन को मंजूरी, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें