Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के गोलमुरी स्थित ब्रिजटन होटल का अपग्रेडेशन हो रहा है. इंडियन होटल्स कंपनी के सहयोग से वर्ष 2024 से नये स्वरूप में इसका संचालन होगा. विजया होम्स ग्रुप इसका संचालन कर रहा है. होटल ब्रिजटन का पूरी तरह कायाकल्प करने के बाद उसे विवांता का स्वरूप प्रदान किया जायेगा. आईएचसीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुमा वेंकटेश ने कहा कि विजया होम्स ग्रुप के साथ साझेदारी कर हम बेहद खुश हैं. गोलमुरी रोड में 94 कमरों वाला यह होटल स्थापित है. इसके आसपास काफी कंपनियां है. इस होटल में अन्य सुविधाएं भी आनेवाली दिनों में बहाल की जायेगी. जिसमें ऑल डे डिनर, रूफ, टॉप रेस्टोरेंट, बार, स्वीमिंग पुल, फिटनेस सेंटर व वेंक्वेट हॉल तैयार कराया जायेगा. विजया होम्स ग्रुप के निदेशक श्याम सुंदर गौड़ और फणींद्र महतो ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार आईएचसीएल के साथ शहर में विवांता ब्रांड लाने में हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है.
झारखंड में फाइव स्टार होटलों की संख्या होगी सात
टाटा ग्रुप का विवांता फाइव स्टार होटल के साथ झारखंड में फाइव स्टार होटलों की संख्या सात हो जाएगी. बता दें कि रांची में फिलहाल रेडिशन ब्लू ही फाइव स्टार होटल है. इसके अलावा रांची में तीन और फाइव स्टार होटल खुलने की राह में है. इसके तहत कांके रोड में, स्मार्ट सिटी और जिमखाना क्लब में एक-एक फाइव स्टोर होटल खुलेंगे. इसके अलावा वर्ष 2025 तक देवघर और धनबाद के मैथन में भी फाइव स्टार होटल खुलेंगे.
मैरियट इंटरनेशनल और बीके समूह के बीच हो चुका है समझौता
फाइव स्टार होटल को लेकर मैरियट इंटरनेशनल और बीके समूह के बीच समझौता भी हुआ है. इन होटलों में भी विश्व स्तर की सेवाएं उपलब्ध होगी. ले मेरिडियन ब्रांड की देश पूर्वी क्षेत्र में विस्तार करने की योजना है. इसी के तहत रांची समेत अन्य स्थानों पर फाइव स्टार होटल का विस्तार कर रहा है.
Also Read: Sarkari Naukri : पूर्वी सिंहभूम में 2086 शिक्षकों की जल्द होगी बहाली, नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
जानें कहां-कहां होंगे फाइव स्टार
– टाटा ग्रुप का विवांता फाइव स्टार होटल जमशेदपुर में खुलेगा
– इसके अलावा रांची के कांके रोड, स्मार्ट सिटी और जिमखाना क्लब में फाइव स्टार होटल खुलेगा
– देवघर और धनबाद के मैथन में भी फाइव स्टार होटल खुलेगा
– रांची में फिलहाल कडरू स्थित रेडिशन ब्लू फाइव स्टार होटल संचालित है.