जमशेदपुर, अशोक झा. टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में तीन दिन कामकाज नहीं होगा. प्लांट में वाहनों का उत्पादन नहीं होगा. कंपनी चार दिन बाद 4 अप्रैल मंगलवार को खुलेगी. इस संबंध में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी के आदेश से शुक्रवार को सर्कुलर जारी किया गया है. 5 मार्च रविवार को काम करने के बदले कर्मचारियों को शनिवार 1 अप्रैल को अवकाश दिया गया है. 2 अप्रैल रविवार होने से कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. 3 अप्रैल को प्रबंधन ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. यह नये वित्तीय वर्ष का यह पहला ब्लॉक क्लोजर होगा.
ब्लॉक-क्लोजर के दौरान 50 प्रतिशत कटेगा वेतन
ब्लॉक-क्लोजर के दौरान कंपनी का 50 प्रतिशत व कर्मचारियों के लीव का 50 प्रतिशत कटता है. जिन कर्मचारियों का पीएल या सीएल समाप्त है. उनका वेतन से क्लोजर का पैसा समायोजित होगा. क्लोजर के दौरान जिन कर्मचारियों या अधिकारियों को ड्यूटी पर बुलाया जायेगा. उन्हें काम पर आना होगा. अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों या अधिकारियों का पूरे दिन का वेतन कटेगा. वह दिन कर्मचारियों के अवकाश में चला जायेगा, जबकि बाइ सिक्स कर्मचारियों को ब्लॉक क्लोजर अवधि में कोई वेतन नहीं मिलता है.
आदित्यपुर की कंपनियों पर पड़ेगा ब्लॉक क्लोजर का असर
टाटा मोटर्स में तीन दिन कामकाज नहीं होने का सीधा असर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के लगभग 800 कंपनियों पर पड़ेगा. जो सीधे टाटा मोटर्स पर आश्रित हैं. आदित्यपुर की इन कंपनियों से टाटा मोटर्स कंपनी को फोर्जिग, कास्टिंग, मशीन, रिम, नट-बोल्ट, रबर के सामान, कास्टिंग, फाइबर आदि सामानों की सप्लाई होती है. करीब 1.50 लाख मजदूरों वाले आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा. इसके अलावा टाटा कमिंस, गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड पर भी सीधे तौर पर इसका असर पड़ता है. हालांकि स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड प्रबंधन ने कंपनी खोलने का निर्णय लिया है.
Also Read: Indian Railways News: 1 अप्रैल से तय समय से खुलेगी गोड्डा-दुमका पैसेंजर व हंसडीहा-भागलपुर ट्रेन