जमशेदपुर, अशोक झा. अभिजीत अविनाश नैनोटी द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आईएसडब्ल्यूपी) यानी तार कंपनी के नये प्रबंध निदेशक बनाए गए हैं. गुरुवार को उन्होंने कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले ये ट्यूब डिवीजन में कार्यरत थे. आपको बता दें कि पूर्व एमडी नीरज कांत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वे पिछले 16 वर्षों से टाटा स्टील से जुड़े थे. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से बीटेक नीरज कांत इस्पात बाजार की समझ और कारोबारी नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं.
पिछले 16 साल से टाटा स्टील से थे जुड़े
नीरज कांत पिछले 16 वर्षों से अधिक समय से टाटा स्टील लिमिटेड के साथ जुड़े हुए थे. अपने कार्यकाल में उन्होंने कई अग्रणी पहल में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वह इस्पात बाजार की अपनी समझ और कारोबारी नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं. नीरज कांत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से बीटेक हैं. उन्होंने एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट स्कूल से एमबीए किया है. उन्हें इस्पात उद्योग में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में विपणन और बिक्री का व्यापक अनुभव है.
कंपनी प्रबंधन कर चुकी है इस्तीफा स्वीकार
आईएसडब्ल्यूपी (पुराना नाम तार कंपनी) के एमडी रहे नीरज कांत कंपनी से इस्तीफा दे चुके हैं. कंपनी प्रबंधन ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. वे वर्ष 2019-20 में कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) झारखंड काउंसिल के चेयरमैन चुने गये थे. उन्होंने कानपुर से बीटेक और एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट स्कूल से एमबीए किया है. पिछले 16 वर्षों में उन्होंने टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनियों में कई महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दिया है.
Also Read: Jharkhand News: आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश, काबू में करने के लिए वन विभाग का ये भी है प्लान