19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील के सीआरएम बारा का भविष्य बेहतर, प्रोडक्टिविटी पर जोर देने की जरूरत : एमडी टीवी नरेंद्रन

एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि सीआरएम बारा ने 13 माह के लक्ष्य को 12 माह में ही पूरा कर लिया है, जो सराहनीय कदम है. बाजार की डिमांड तय करना हमारे हाथ में नहीं है.

टाटा स्टील के सीआरएम बारा प्लांट का भविष्य उज्ज्वल है. यहां प्रोडक्शन के साथ प्रोडक्टिविटी को भी बढ़ाने की जरूरत है. टाटा स्टील सीआरएम बारा में आयोजित पहले वार्षिक जेडीसी समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एमडी टीवी नरेंद्रन ने शुक्रवार को यह बात कही. इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू मौजूद थे. समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान कर्मचारियों के सवालों का जवाब भी प्रबंधन की ओर से दिया गया.

प्रबंधन की ओर से बताया गया कि प्लांट विस्तार की अभी संभावना नहीं है. जमशेदपुर में टाटा स्टील का जो प्रोडक्शन लेवल है, उसे बनाये रखते हुए दूसरे डाउनस्ट्रीम में काम किया जायेगा. लेकिन इसकी सुंदरता और स्तर को बेहतर बनाने के लिए काम चल रहा है. कर्मचारियों के सवाल पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि सीआरएम बारा प्लांट के आगे कचरा के पहाड़ को तीन माह में हटा दिया जायेगा. प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इलेक्ट्रिक फर्नेस की कोई संभावना अभी नहीं है. कर्मचारियों ने तालाब में सोलर पैनल लगाने की बात कही. इस पर संभावनाओं को तलाशने को कहा गया.

कार्यक्रम का संचालन जेडीसी के चेयरमैन सह विभागीय चीफ संतोष सिन्हा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वाइस चेयरमैन बालाजी भगत ने दिया. एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि सीआरएम बारा ने 13 माह के लक्ष्य को 12 माह में ही पूरा कर लिया है, जो सराहनीय कदम है. बाजार की डिमांड तय करना हमारे हाथ में नहीं है. प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी को बेहतर बनाकर काम करना होगा. कहा कि टाटा स्टील कई क्षेत्रों में विस्तार कर रही है. जरूरत है विस्तार में तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतर प्रोडक्शन किया जाये. वर्तमान में प्लांट की क्षमता 0.3 मिलियन टन थी, जिसके विपरित अब तक 0.75 मिलियन टन का उत्पादन सिर्फ 12 माह में पूरा कर लेना बेहतर कदम है.

यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू ने कहा कि प्लांट काफी सुंदर है. बेहतर वर्कप्लेस विकसित करने के कारण ही आज बेहतर प्रोडक्शन हो सका है. आने वाले दिनों में प्लांट और बेहतर होगा. कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट चैतन्य भानु, यूआइएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ सुधीर राय, यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, सीआरएम बारा से कमेटी मेंबर और यूनियन के पदाधिकारी अजय चौधरी व सभी ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबर मौजूद थे.

टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग 24 मई को

टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग 24 मई को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित होगी है. सुबह नौ बजे से बैठक बुलायी गयी है. बैठक में एनी अदर मैटर भी एजेंडे में रखा गया है. इसको अंतिम मीटिंग माना जा रहा है. इसके बाद यूनियन चुनाव में जाने की तैयारी करेगी.

Also Read: कालाधन पर सरकार का फिर से प्रहार, नकली नोट, आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग पर लगेगी लगाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें