Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा ग्रोथ शॉप में आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए अवसर है. इसको लेकर कंपनी की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है. झारखंड लोकेशन के लिए यह बहाली है. झारखंड डोमिसाइल की पात्रता वाले अभ्यर्थी 14 अक्टूबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों के लिए आईटीआई पास होना अनिवार्य है. नैक सर्टिफिकेट को मान्यता नहीं है. आईटीआइ में सामान्य वर्ग के लिए 70 फीसदी अंक और एससी-एसटी के लिए 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. फीटर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, मैकेनिस्ट, वेल्डिंग एंड क्लास कटिंग, 1 जनवरी 2018 को या उसके बाद आईटीआई पास होना चाहिए.
अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1996 से 1 जुलाई 2003 के बीच होना चाहिए. वहीं एससी-एसटी के लिए जन्मतिथि 1 जुलाई 1995 से 1 जुलाई 2003 के बीच होनी चाहिए. लड़कों के लिए कद 152 सेमी, लड़कियों के लिए कद 142 सेमी होना चाहिए. 45 किग्रा लड़कों के लिए एवं 40 किग्रा लड़कियों के लिए न्यूनतम वजन होना चाहिए. छाती फुलाव : 5 सेमी, ग्लास पावर : प्लस माइनस 4.0 अधिकतम होना चाहिए. एक साल का ट्रेनिंग पीरियड होगा, जिसमें स्टाइपेंड देय होगा.
टाटा स्टील की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 14 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के साथ किसी प्रकार की हार्ड कॉपी अटैच नहीं करनी है. 250 रुपये आवेदन के साथ ऑनलाइन जमा करना है. बहाली में टाटा स्टील कर्मी, अनुषंगी इकाई में कार्यरत कर्मियों के आश्रितों और महिला अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी.
Also Read: झारखंड में गुस्से में है एक गजराज, दो महिलाओं समेत 5 लोगों को मार डाला, दहशत में हैं ग्रामीण
टाटा ग्रोथ शॉप में नौकरी के लिए आईटीआई पास अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना है. 14 अक्टूबर तक अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए career.tatasteelindia.com वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट जॉब एप्लीकेशन का ऑप्शन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.
Posted By : Guru Swarup Mishra