Tata Steel Trade Apprentice 2021, जमशेदपुर न्यूज (विकास कुमार श्रीवास्तव) : टाटा स्टील (मैट्रिक पास) ट्रेड अप्रेंटिस के अभ्यर्थियों को ईमेल आईडी में सुधार का मौका दिया गया है. आवेदनों की जांच के क्रम में ये देखा गया कि कई अभ्यर्थियों ने रिश्तेदारों की ईमेल आईडी दे दी है. ऐसे में आशंका है कि परीक्षा से जुड़ी सूचनाएं उन्हें समय पर नहीं मिल सके. इसलिए प्रबंधन व परीक्षा एजेंसी ने अभ्यर्थियों को सुधार का एक मौका दिया है.
टाटा स्टील (मैट्रिक पास) ट्रेड अप्रेंटिस परीक्षा तिथि की घोषणा 27 अगस्त को होगी, हालांकि पहले यह परीक्षा 23 अगस्त से होने वाली थी. लेकिन अभ्यर्थियों की ओर से दिये गये आवेदन में ईमेल आईडी में कई तरह की गड़बड़ी पायी गयी है. इसे देखते हुए अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है, ताकि वे आवश्यक सुधार कर लें.
आवेदनों की जांच के क्रम में यह बात सामने आयी कि कई अभ्यर्थियों ने आवेदन में गलत ईमेल आईडी दे दी है. किसी रिश्तेदार या दोस्त का ईमेल आईडी अभ्यर्थियों ने डाल दिया है. ऐसे में अप्रेंटिस परीक्षा से संबंधित जानकारी उन तक नहीं पहुंचने की आशंका है.
इसलिए प्रबंधन और परीक्षा एजेंसी ने यह तय किया है कि अभ्यर्थियों को ईमेल आईडी सुधारने का मौका दिया जाये. इसके लिए एजेंसी अभ्यर्थियों से खुद भी संपर्क कर रही है और उन्हें भी संपर्क कर गड़बड़ी को सुधारने का मौका दे रही है. अभ्यर्थी जिन्हें ईमेल आइडी में कोई बदलाव करवाना हो वे टाटा स्टील की ऑफिशियल वेबसाइट या साइट पर दिये गये फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. www.tatasteel.com/careers पर जाकर ईमेल किया जा सकता है.
आपको बता दें कि करीब दो साल बाद टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की वैकेंसी आयी है. इसके लिए मैट्रिक पास युवाओं को मौका दिया गया है. इस बार टाटा स्टील प्रबंधन ने इंप्लाई वार्ड के अलावा नन इंप्लाई वार्ड को भी मौका दिया है. आपने भी अपने आवेदन में ईमेल आईडी किसी और की दी है, तो आपके पास ही अवसर है. आप टाटा स्टील की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवश्यक सुधार कर लें, ताकि परीक्षा से जुड़ी सभी सूचनाएं समय पर मिल सकें.
Also Read: Train News : झारखंड के देवघर में टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी की कपलिंग टूटी, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन
Posted By : Guru Swarup Mishra