Teacher’s day 2022: शिक्षक दिवस पर नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टाटा वर्कर्स यूनियन प्लस टू उच्च विद्यालय, कदमा की शिक्षिका शिप्रा मिश्रा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा. शिप्रा के शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों से संबंधित 30 सेकेंड का एक वीडियो भी दिखाया गया. अल्फाबेट के अनुसार सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जा रहा था. 34वें नंबर पर शिप्रा मिश्रा की बारी आयी. अपने अनुभवों को प्रभात खबर के साथ साझा करते हुए उन्होंने कहा- कभी नहीं सोचा था कि मात्र 12 साल में महत्वपूर्ण सम्मान मिलेगा. दिल्ली में जिस प्रकार से उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दी जा रही थी, वह अपने आप में अद्भुत है. इतनी स्पेशल बन जाऊंगी, कभी सोचा नहीं था.
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद, शिक्षा मंत्री के साथ रात्रि भोज
सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद सभी शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. इसके बाद रात में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षकों के सम्मान में रात्रि भोज आयोजित किया था. शिप्रा मिश्रा अपने पति व बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं. हालांकि वह चाहती थीं कि इस अनमोल पल के गवाह उनके मम्मी-पापा भी रहें, लेकिन अस्वस्थ रहने के कारण वे शामिल नहीं हो सके.
Also Read: जमशेदपुर की शिप्रा मिश्रा को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार, ‘डिब्बा’ स्कूल को दिलायी राष्ट्रीय पहचान
झारखंड से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाने वाली एकमात्र शिक्षिका
इधर, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने जमशेदपुर की शिक्षिका शिप्रा मिश्रा को बधाई दी है. आपको बता दें कि शिप्रा मिश्रा झारखंड से इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाने वाली एकमात्र शिक्षिका हैं. पुरस्कार के रूप में 50,000 रुपये का चेक तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया. इस राशि का इस्तेमाल वह स्कूल के विकास में करेंगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया एवं जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी ने भी उन्हें बधाई दी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra