19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : झंडा के बांस में आपत्तिजनक वस्तु बांधे जाने पर हंगामा, जमशेदपुर के कदमा में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस ने सूझ-बूझ का परिचय दिया और तत्काल बांस में पॉलीथीन में बंधे आपत्तिजनक वस्तु को वहां से हटाकर दूर झाड़ी में छिपा दिया. मामले की जानकारी तब तक सार्वजनिक हो गयी. बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने सभी को समझाने का प्रयास किया. पुलिस पदाधिकारियों के साथ वार्ता के बीच नारेबाजी भी होती रही.

Jharkhand News: जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-3 चौक के पास एक धार्मिक झंडा के बांस में असामाजिक तत्वों ने पॉलीथीन में आपत्तिजनक वस्तु बांध दिया, जिसकी वजह से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. शनिवार को दो घंटे तक हुए हंगामे के बाद रविवार को सुबह स्थिति शांत है, लेकिन, शास्त्रीनगर में किसी भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है.

भाजपा नेताओं के साथ हिंदू संगठनों के नेता भी पहुंचे

झंडा के बांस में आपत्तिजनक वस्तु बांधे जाने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता व हिंदू संगठनों के नेता जमशेदपुर के कदमा स्थित शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-3 चौक के पास जुट गये. गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस तरह के कृत्य को अंजाम देनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.

गुस्साये लोग धरना पर बैठ गये

पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिये जाने पर गुस्साए लोग चौक पर धरना पर बैठ गये. मामले के बिगड़ने की सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार समेत कदमा थाना की पुलिस दल-बल के साथ शनिवार देर शाम पहुंची. इस दौरान कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 चौक पर शनिवार की रात करीब दो घंटे तक हंगामा चला.

Also Read: Video : साहिबगंज में बजरंगबली की प्रतिमा खंडित करने पर बढ़ा तनाव, शहर बंद
दोनों समुदायों में दिखा आक्रोश

इस दौरान दोनों समुदायों में आक्रोश दिखा. इस दौरान जिले का कोई भी वरीय अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा. मामला शांत होने के बाद दूसरे समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये. दूसरे समुदाय के लोग भी नारेबाजी कर चौक की ओर बढ़ने लगे. लेकिन डीएसपी (सीसीआर) अनिमेष गुप्ता और बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार की सूझ-बूझ से मामला शांत हुआ. घटना को लेकर शास्त्रीनगर में तनाव देखने को मिला. काफी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

पुलिस ने पॉलीथीन को झाड़ी में छुपाया

पुलिस ने सूझ-बूझ का परिचय दिया और तत्काल बांस में बांधे गये पॉलीथीन को वहां से हटाकर दूर झाड़ी में छिपा दिया. मामले की जानकारी तब तक सार्वजनिक हो गयी. घटनास्थल पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, बिनोद सिंह, सुधांशु ओझा समेत अन्य लोग पहुंच गये. सभी नारेबाजी करने लगे.

Also Read: जमशेदपुर : छूट गयी थी नौकरी, तंगी और तनाव के कारण इंजीनियर ने पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर दी!
जमकर हुई नारेबाजी

मौके पर पहुंचे बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने सभी को समझाने व शांत कराने का प्रयास किया. पुलिस पदाधिकारियों के साथ वार्ता के बीच नारेबाजी भी होती रही. इस बीच दूसरे समुदाय के लोग भी वहां जुटने शुरू हो गये. मामला बिगड़ता देख वरीय अधिकारियों के निर्देश पर क्यूआरटी की तैनाती की गयी.

पुलिस के साथ युवकों का हुआ विवाद

मौके पर पहुंचे कुछ युवक पुलिस पदाधिकारियों से जवाब मांगने लगे कि बिना अनुमति के उनके द्वारा उक्त पॉलीथीन को क्यों हटाया गया. इसको लेकर पुलिस अधिकारियों व युवकों के बीच विवाद हो गया. इसकी वजह से माहौल ज्यादा खराब हो गया. बाद में पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया. बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद भाजपा नेता व लोग घटनास्थल से चले गये.

आरती के बाद लोगों को चौक से हटाया

बाद में भाजपा नेता द्विपल विश्वास व उनके सहयोगी झंडा को धोने के बाद पूजा करने पर अड़ गये. इसके बाद उन लोगों ने झंडा को पानी से धोया और नया कपड़ा से बांस को बांधने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा. इस बीच बीच- बीच में नारेबाजी होती रही. दूसरी ओर, दूसरे समुदाय के लोग भी जुटने लगे थे.

डीएसपी ने की घटना की निंदा

इधर, जानकारी मिलने पर डीएसपी (सीसीआर) अनिमेष गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा- बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया. समाजसेवी चंदन यादव, सपना यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने भी घटना की निंदा की. आरती के बाद पुलिस ने भाजपा नेता व हिंदूवादी संगठन के लोगों को चौक से हटा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें