14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : महिला के हाथ-पैर बांधकर तीन अपराधियों ने लूटे जेवरात और नकद, शोर करने पर की मारपीट

परसुडीह थाना अंतर्गत हरहरगुट्टु प्रेम कुंज निवासी अजीत शर्मा के घर में प्रवेश कर नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने अजीत शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा का हाथ पैर बांध कर सोने- चांदी के गहने लूटे और मौके से फरार हो गये.

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत हरहरगुट्टु प्रेम कुंज निवासी अजीत शर्मा के घर में प्रवेश कर नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने अजीत शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा का हाथ पैर बांध कर सोने- चांदी के गहने लूटे और मौके से फरार हो गये. घटना शुक्रवार की रात करीब एक बजे की बताई जा रही है. अपराधियों ने प्रिया के साथ विरोध करने पर मारपीट भी की है. सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह पुलिस मौके पर आयी और मामले की छानबीन शुरु कर दी.

छत के रास्ते से उनके घर में घुसे तीनों अपराधी

घटना के संबंध में प्रिया शर्मा ने बताया कि उनके पति अजीत शर्मा शुक्रवार को ही नेपाल जाने के लिए घर से निकले थे. घर पर उनकी सास और एक साल का बच्चा था. रात को खाना खाने के बाद वे लोग सोने के लिए चले गये. उसी दौरान तीनों अपराधी छत के रास्ते से उनके घर में प्रवेश किया. उसके बाद सबसे पहले उनका मुंह दबा कर दूसरे कमरे में ले गये. फिर उनकी साड़ी फाड़ कर उससे ही उनका मुंह और हाथ- पैर बांध दिया. हाथ पैर बांधने के दौरान अपराधी कह रहे थे कि पिछली बार तुम्हारे ही चिल्लाने पर चोरी का काम पूरा नहीं हो पाया था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

शोर करने पर महिला से की मारपीट

बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की. उसके बाद पहले उसके बदन से गहने उतारे. उसके बाद घर में रखा हुआ उनकी सास का गहना भी लेकर चले गये. बदमाशों ने उसके साथ हल्की मारपीट भी की. घटना के बाद चोर फिर छत के रास्ते से ही चोर फरार हो गये. प्रिया ने बताया कि तीन अपराधी में से एक चोर हिंदी बोल रहा था. बाकि अन्य दो अपराधी किसी दूसरी भाषा में बात कर रहे थे. प्रिया शर्मा ने बताया कि उसके पति अजीत टाटा स्टील में ठेकेदारी में काम करते है.

Also Read: DSPMU : CUET की परीक्षा देने के बाद भी कई बच्चे नहीं ले पा रहे नामांकन, जानें वजह

रेंग-रेंग कर अपनी सास के पास पहुंची महिला

प्रिया ने बताया कि चोरों के जाने के बाद वह रेंग रेंग कर अपनी सास के पास पहुंची. उसके रोने की हल्की आवाज सुनकर सास की नींद खुल गयी. फिर सास जल्दी से उठी और उसके मुंह और हाथ पैर खोला. जिसके बाद उसने घटना की पूरी जानकारी अपनी सास को दी. उसके बाद सास ने घटना की जानकारी अपने आस पास के रिश्तेदार को भी दी. जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. अजीत की मां सुनैना शर्मा ने बताया कि यही चोर सप्ताह दिन पूर्व भी घर पर छत के रास्ते से चोरी करने के लिए आये थे. लेकिन हल्ला करने पर सभी चोर मौके से फरार हो गये थे.

दूसरे के छत से पटरा के सहारे छत पर चढ़े

आशंका जतायी जा रही है कि लूट करने आये अपराधियों ने पड़ोस के छत पर चढ़े. उसके बाद उस छत से एक पटरा लगाया. पटरा लगाने के बाद तीनों बारी बारी से अजीत के छत पर पहुंच गये. उसके बाद सीढ़ी के रास्ते से सभी आरोपी सीढ़ी से नीचे उतर कर कमरे में आ गये. सुनैना शर्मा ने बताया कि उनके घर में वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा है. जिस कारण से दरवाजा खिड़की नहीं लगा हुआ है. जिसका फायदा अपराधियों ने उठाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें