झारखंड में एक दिन में कोरोना से सर्वाधिक मौत. सोनारी के बुजुर्ग, साकची की वृद्धा ने दम तोड़ा
जमशेदपुर : झारखंड में शनिवार को रिम्स में दो और जमशेदपुर के टीएमएच में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गयी. यह राज्य में एक दिन में सबसे अधिक मौत है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 19 हो गयी है. सोनारी खूंटाडीह निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत टीएमएच में हो गयी थी. शाम में साकची के एक फ्लैट एरिया की 88 वर्षीया महिला मौत के बाद पॉजिटिव पायी गयी.
एक दिन में दो कोरोना पॉजिटिव की मौत से पूरे शहर में हड़कंप है. बीमारियों से ग्रसित सोनारी निवासी बुजुर्ग इलाज के लिए 30 जून को टीएमएच के सीसीयू में भर्ती हुए थे, जहां उनका नमूना लिया गया था. एक जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी और शनिवार दोपहर 12.10 बजे उनकी मौत हो गयी. साकची के एक फ्लैट एरिया की रहने वाली विभिन्न बीमारी से ग्रसित बुजुर्ग को 21 जून को टीएमएच में भर्ती कराया गया था. उन्हें गंभीर स्थिति में सांस लेने, सीने में संक्रमण और निमोनिया के लक्षण थे. साथ ही घर में बेड पर थी अौर हृदय रोग से भी ग्रसित थीं.
टीएमएच में भर्ती होने के बाद वृद्धा का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद सैंपल की जांच की गयी जिसकी रिपोर्ट शाम में पॉजिटिव आयी है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि सोनारी के बुुजुर्ग मल्टीपल ऑर्गन के फेल से संबंधित बीमारी से ग्रसित होने पर 30 जून को भर्ती हुए थे. उनकी एक जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी और शनिवार को दिन के 12 बजे उनका निधन हो गया. उपायुक्त ने जिले में कोरोना से पहली मौत होने की पुष्टि करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.