13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vehicle Theft : झारखंड के जमशेदपुर में वाहनों की चोरी रोक पाने में क्यों सफल नहीं हो पा रही पुलिस, ऐसे करें वाहनों की सुरक्षा, ये है प्रभात खबर की अपील

Vehicle Theft, Jamshedpur News, जमशेदपुर (श्याम झा) : झारखंड के जमशेदपुर में वाहन चोरी की वारदात थम नहीं रही है. औसतन हर दिन एक या दो वाहनों की चोरी हो रही है. इनमें बाइक व स्कूटी के अलावा कार, पिकअप वैन, ट्रक और हाइवा भी शामिल हैं. जिला पुलिस की मानें, तो पिछले पांच वर्षों में शहर से 2,390 वाहनों की चोरी हुई है. वर्ष 2020 में ही शहर से 315 वाहनों की चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिनमें से मात्र 47 मामले में पुलिस को सफलता मिली. बाकी वाहनों का अबतक पता नहीं चल पाया. जिला पुलिस अबतक वाहन चोर गिरोह के सरगना का पता नहीं लगा सकी है, जिसका नतीजा है कि अभी भी प्रतिदिन शहर से वाहनों की चोरी हो रही है.

Vehicle Theft, Jamshedpur News, जमशेदपुर (श्याम झा) : झारखंड के जमशेदपुर में वाहन चोरी की वारदात थम नहीं रही है. औसतन हर दिन एक या दो वाहनों की चोरी हो रही है. इनमें बाइक व स्कूटी के अलावा कार, पिकअप वैन, ट्रक और हाइवा भी शामिल हैं. जिला पुलिस की मानें, तो पिछले पांच वर्षों में शहर से 2,390 वाहनों की चोरी हुई है. वर्ष 2020 में ही शहर से 315 वाहनों की चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिनमें से मात्र 47 मामले में पुलिस को सफलता मिली. बाकी वाहनों का अबतक पता नहीं चल पाया. जिला पुलिस अबतक वाहन चोर गिरोह के सरगना का पता नहीं लगा सकी है, जिसका नतीजा है कि अभी भी प्रतिदिन शहर से वाहनों की चोरी हो रही है.

अगर जिला पुलिस के आंकड़ों की बात करें, तो पिछले पांच वर्षों में 2100 बाइक व स्कूटी की चोरी हुई और शेष 290 कार, टेंपो, पिकअप वैन, ट्रक, हाइवा व ट्रेलर की चोरी हुई. बाइक व स्कूटी की औसतन कीमत 55 से 60 हजार रुपये मानें और भारी वाहनों की चार से पांच लाख, तो पिछले पांच वर्षों में शहर से करीब 15 करोड़ रुपये के वाहनों की चोरी हुई है. वर्ष 2015 से 2019 तक 1465 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 865 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, 1045 लोग अलग-अलग दुर्घटनाओं में घायल हुए

पिछले पांच वर्षों में शहर से चोरी हुए वाहन

वर्ष वाहन

2020 315

2019 509

2018 547

2017 547

2016 472

Also Read: Road Safety Month : जमश‍ेदपुर में ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोग, नौ साल में साढ़े तीन हजार से अधिक सड़क हादसे, सड़क सुरक्षा माह में इससे निबटने की क्या है तैयारी

जानकारी के अनुसार शहर से वाहनों की चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य नंबर प्लेट बदल कर वाहन के जाली कागजात घरों में बनाकर उसे बेच देते हैं. पूर्व में जिला पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया था. बुंडू में रहने वाला युवक घर में ही वाहनों का जाली कागजात बनाता था.

प्रभात खबर आपसे अपील करता है कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें. जिन इलाकों में भीड़-भाड़ रहती है, वहां वाहन धीमी गति से चलायें. बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें, कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधना नहीं भूलें. सड़क किनारे गलत तरीके से पार्क न करें. यू टर्न लेते समय सावधानी बरतें. हैंड सिग्नल व इंडिकेटर का उपयोग करें. ट्रैफिक साइन नियमों का पालन करें. जिम्मेदार शहरी बनें, नियमों का पालन करें

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें