16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की Komolika Bari ने जीता वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप का खिताब, ऐसे की Deepika Kumari की बराबरी

कोमोलिका बारी ने वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. टाटा आर्चरी एकेडमी की 19 वर्षीय इस तीरंदाज ने अंडर-21 आयु वर्ग के इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए दीपिका कुमारी की बराबरी पर कर ली है. कोमोलिका अंडर-18 व अंडर-21 आयु वर्ग के विश्व खिताब को जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं.

Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (निसार) : झारखंड की कोमोलिका बारी ने एक बार फिर पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. पोलैंड की राजधानी वारशॉ में आयोजित इस प्रतियोगिता के रिकर्व एकल महिला वर्ग के फाइनल में कोमोलिका ने स्पेन की एलिया कैनल्स को को मात दी.

टाटा आर्चरी एकेडमी की 19 वर्षीय इस तीरंदाज ने अंडर-21 आयु वर्ग के इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए दीपिका कुमारी की बराबरी पर कर ली है. कोमोलिका अंडर-18 व अंडर-21 आयु वर्ग के विश्व खिताब को जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. इससे पहले यह कमाल टाटा आर्चरी एकेडमी की पूर्व कैडेट दीपिका कुमारी ने किया था. दीपिका ने यह कमाल आज से दस वर्ष पूर्व पोलैंड में ही किया था.

Also Read: भारतीय सीनियर महिला Football टीम Jamshedpur में करेगी कैंप, Ranchi में क्या बोले कोच Thomas Dennerby

जमशेदपुर बिरसानगर की रहने वाली कोमोलिका बारी ने 2019 में स्पेन में आयोजित वर्ल्ड यूथ आर्चरी एंड कैंड चैंपियनशिप के अंडर-18 आयु वर्ग का खिताब जीत कर सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा कोमोलिका ने रिकर्व वर्ग के जूनियर मिक्स टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया. कोमोलिका ने पार्थ सलूंखे के साथ मिलकर गोल्ड पर निशाना साधा.

Also Read: झारखंड में मजार पर चादरपोशी करने से पुलिस ने भीड़ को रोका, तो किया NH जाम, Corona Guidelines की उड़ीं धज्जियां

कोच पूर्णिमा महतो की देख-रेख में उन्होंने यह कमाल किया है. कोच पूर्णिमा ने प्रभात खबर से फोन पर कहा कि यह बेहद गौरव का पल है. स्वतंत्रता दिवस पर इस अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है. भारत की पूरी टीम ने इस टूर्नामेंट में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. भारत इस टूर्नामेंट में कुल 15 पदक हासिल किये. इसमें आठ गोल्ड, दो रजत व पांच कांस्य पदक शामिल हैं.

Also Read: Election Commission की वेबसाइट से छेड़छाड़ व हैक करने का आरोपी Jharkhand से गिरफ्तार, पलामू DC कर रहे पूछताछ

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें