17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: XLRI में बदला एडमिशन का ट्रेंड, HRM में 41.2% नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्रों का एडमिशन

Jharkhand News: एक्सएलआरआई में शुक्रवार से नये सत्र की शुरुआत की गयी. इसमें बिजनेस मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के साथ ही एक्सपीजीडीएम के अलावा अन्य सभी कोर्स में एडमिशन लेने वाले सभी 555 बच्चों के साथ ही उनके माता-पिता के साथ अन्य मौजूद थे.

Jharkhand News: एक्सएलआरआई में एडमिशन का ट्रेंड बदला है. दो साल के मैनेजमेंट कोर्स में अब तक इंजीनियरों का दबदबा रहता था, लेकिन इस बार ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में ये मिथक टूटा है. सत्र 2022-2024 में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में 58.8 प्रतिशत विद्यार्थी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं, लेकिन पहली बार संस्थान में 41.2 प्रतिशत नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के विद्यार्थियों को भी एडमिशन मिल सका है. हालांकि बिजनेस मैनेजमेंट में कुल 66.6 प्रतिशत इंजीनियरिंग जबकि 33.4 प्रतिशत नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के विद्यार्थियों का चयन किया गया है. बिजनेस मैनेजमेंट में कुल 75 प्रतिशत लड़कों का जबकि सिर्फ 25 प्रतिशत लड़कियों का एडमिशन हो सका है. ये बातें शुक्रवार को नये शैक्षणिक सत्र 2022-2024 के उद्घाटन सत्र शुरू होने के मौके पर उभरकर सामने आयीं.

एक्सएलआरआई में नये सत्र की शुरुआत

एक्सएलआरआई में शुक्रवार से नये सत्र की शुरुआत की गयी. इसमें बिजनेस मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के साथ ही एक्सपीजीडीएम के अलावा अन्य सभी कोर्स में एडमिशन लेने वाले सभी 555 बच्चों के साथ ही उनके माता-पिता, संस्थान के डायरेक्टर, डीन, 70 शिक्षकों के साथ ही गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी मौजूद थे.

Also Read: Deoghar Airport: देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए कब से शुरू होगी इंडिगो की हवाई सेवा

महिला शिक्षा को बढ़ावा देने में एक्सएलआरआई हमेशा आगे

नये शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर पॉल फर्नांडीस एसजे, डीन एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस फादर डोनाल्ड डी सिल्वा एसजे, डीन एकेडमिक्स प्रो एके पाणि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीन एकेडमिक्स प्रो एके पाणि ने जहां स्वागत भाषण दिया वहीं डीन एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस फादर डोनाल्ड डी सिल्वा एसजे ने प्रार्थना की. मौके पर सभी छात्रों को एक्सएलआरआई जमशेदपुर और दिल्ली कैंपस के 70 से प्रोफेसरों से मिलवाया गया. डायरेक्टर फादर पॉल फर्नांडीस एसजे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से आप सभी एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने सभी से सत्य और ज्ञान के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया. कहा कि सत्य प्रकाश के रूप में आता है, अपने भीतर एक दीपक जलाएं और उत्कृष्टता का लक्ष्य रखें. उन्होंने कहा कि एक्सएलआरआइ एक जुनून है और आपने इस यात्रा का हिस्सा बनकर अपने लिए सही चुनाव किया है. इस दौरान कहा कि एक्सएलआरआई ने हमेशा लिंगानुपात पर बल दिया है. भारत में प्रबंधन का अध्ययन करने वाली कई पहली महिलाएं एक्सएलआरआई से हैं. एक्सएलआरआई मजबूत मूल्यों के साथ एक जेसुइट संस्थान होने के नाते, न केवल महिलाओं को बहुत सम्मान देता है, बल्कि उन्हें सुरक्षित और सशक्त भी महसूस कराता है.

Also Read: Mandar Assembly byelection: वोटर ID नहीं है, तो भी मांडर उपचुनाव में कर सकेंगे वोटिंग, ये हैं विकल्प

अमेरिका के रटगर्स यूनिवर्सिटी के साथ करार

एक्सएलआरआई व अमेरिका के रटगर्स बिजनेस स्कूल के साथ एक करार किया गया है. जिसके तहत विद्यार्थी अमेरिका के विद्यार्थी 50 प्रतिशत कोर्स एक्सएलआरआई जमशेदपुर में आकर पढ़ेंगे जबकि 50 प्रतिशत कोर्स की पढ़ाई एक्सएलआरआई जमशेदपुर के विद्यार्थी अमेरिका के रटगर्स बिजनेस स्कूल में जाकर पढ़ेंगे. पहले सत्र में कुल 16 विद्यार्थियों का एडमिशन लिया गया है. इसके अलावा फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम) में 15 छात्रों और मैनेजमेंट में एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम (EXEC-FPM) में 20 छात्रों ने दाखिला लिया है.

कोर्स- स्टूडेंट- छात्र-छात्रा- इंजीनियरिंग बैकग्राउंड- नॉन इंजीनियरिंग

बीएम- 210- 75% – 25%- 66.6%- 33.4%

एचआरएम- 180- 46%- 54%- 58.8%- 41.2%

एक्सपीजीडीएम – 114- 71% – 29%- 81.5%- 18.5%

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची हिंसा की NIA जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में PIL दाखिल

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

रिपोर्ट : संदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें