Jharkhand News: एक्सएलआरआई (जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) जमशेदपुर के वार्षिक कॉलेज फेस्ट वल्हल्ला 2022 का उद्घाटन वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया. शुक्रवार को फेस्टिवल की शुरुआत बॉलीवुड स्टार आर माधवन ने की. उन्होंने एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए होम टाउन जमशेदपुर में बिताए गये अपने यादगार दिनों को साझा किया. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की गलियों में घूम कर वे बड़े हुए. स्कूल के दिनों में वे भी विभिन्न फेस्ट का हिस्सा होते थे. श्री माधवन ने करुणा और सम्मान के मूल्यों को बनाए रखते हुए एक सफल पेशेवर के बजाय एक सफल इंसान बनकर जीवन को बदलने के महत्व पर जोर दिया.
श्री माधवन ने बताया कि कैसे तेजी से बदलते समय ने सभी क्षेत्रों के लोगों को वैश्विक संस्कृति और परंपरा से अवगत कराया है. उन्होंने ‘अच्छा करो’ की भावना पर बल देते हुए कहा कि जीवन में हमेशा अच्छा करते रहें, आपके साथ भी अच्छा ही होगा. आपको बता दें कि इस वर्ष उत्सव का विषय ‘सपनों का क्षेत्र’ है. इसमें देश के अलग-अलग करीब दो दर्जन बिजनेस स्कूल के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. विभिन्न प्रतियोगिताओं के ज़रिए भावी मैनेजरों को अपनी खुद की वास्तविकता का निर्माण करने को प्रेरित किया जाएगा.
Also Read: Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन से झारखंड लौटे MBBS स्टूडेंट अशरफ ने परिजनों को सुनायी दर्दभरी दास्तां
इस फेस्ट में स्पीकर कॉन्क्लेव आइडिया समिट का भी आयोजन किया जा रहा है. जहां विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज अपने आइडिया को भावी मैनेजरों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. इस साल, बोर्ड पर छह पैनलिस्ट हैं, जिसमें आशीष चंचलानी, आयुष मेहरा, आयशा अहमद जैसे वक्ताओं के साथ-साथ यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के बड़े नाम जैसे ममअर्थ के संस्थापक वरुण अलघ और फार्मासी के संस्थापक धवल शाह छात्रों को संबोधित करेंगे.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
वल्हल्ला का समापन छह मार्च को किया जायेगा. आज शुक्रवार से इसकी शुरुआत की गयी. समापन यानी रविवार को एक लाइव कंसर्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राहुल दुआ, ऐश किंग, जावेद अली और भुविन खुरसीजा जैसे कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
रिपोर्ट: कुमार आनंद