Jharkhand News: जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चितरा-जामताड़ा सड़क के दुलदुलई मोड़ के समीप गुरुवार सुबह पशुओं को ले जा रही पिकअप वैन को ग्रामीणों ने पकड़ कर थाने को सौंप दिया. ड्राइवर शाहबाज अंसारी बंगाल का है. करमाटांड़ पुलिस के मौके पर देर से पहुंचने के खिलाफ ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रखा. इसके बाद करमाटांड़ थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया-बुझाया और जाम हटाया. थाना प्रभारी नागेश्वर साह ने कहा कि पिकअप वैन मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. चालक को हिरासत में ले लिया गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चालक को जेल भेजा जाएगा.
सब्जी के खाली कैरेट से ढंककर पशुओं की तस्करी
जानकारी के अनुसार मधुपुर की ओर से आसनसोल जा रही पिकअप वैन (डब्ल्यूबी 37 डी 8491) में 6 पशुओं को जाली लगा कर रखा गया था. वैन के ऊपरी हिस्से में सब्जी के खाली कैरेट रखकर ले जाया जा रहा था. तभी अचानक गांव के समीप ढंके गए एक पट्टा टूटने से पशुओं के चेहरे बाहर दिखाई देने लगे. तब जाकर ग्रामीणों ने वैन को पकड़ा. पकड़े गए चालक ने बताया कि वह मधुपुर से आसनसोल जा रहा था. चालक का नाम शाहबाज अंसारी बताया जा रहा है. वह बंगाल के आसनसोल का रहने वाला है. इस मामले को लेकर जामताड़ा-चितरा मुख्य सड़क डेढ़ घंटे तक जाम रहा.
पिकअप में 6 पशु थे लोड
जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी नागेश्वर साह, थाना के एसआई शशिकांत पासवान समेत दर्जनों पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर पिकअप वाहन के ऊपर जाली लगाकर सब्जी का कैरेट रखकर वाहन चालक पशुओं का कारोबार करते हैं. यह कारोबार पशु तस्करों द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा था. एक छोटी सी पिकअप में 6 पशुओं को बेरहमी से लोड कर दिया गया. इस कारण सभी पशु बुरी तरह घायल हो गए थे. घायल पशुओं को राजेंद्र मंडल, शेखर भैया, अनूप राय, राकेश पाल, बसुदेव मंडल, राजीव महतो, परमेश्वर दास आदि लोगों ने पिकअप वैन से सुरक्षित उतारा. घायल पशुओं को स्थानीय पशु चिकित्सक डॉ विनय कुमार, सहयोगी प्रमोद कुमार ने इलाज किया. इलाज के बाद सभी जब्त मवेशियों को थाना प्रभारी ने स्थानीय ग्रामीणों को जिम्मानामा देकर सौंपा और पुलिस ने पिकअप वैन चालक को हिरासत में ले लिया है.
Also Read: Jharkhand Crime News: रांची के तमाड़ में अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीट कर ग्राम प्रधान को मार डाला
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी नागेश्वर साह ने कहा कि पिकअप वैन मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. चालक को हिरासत में ले लिया गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चालक को जेल भेजा जाएगा.
रिपोर्ट : उमेश कुमार, जामताड़ा