22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा में बस चालक निकला कोरोना संक्रमित, जिले में कुल संख्या 32 पहुंची

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) का मामला तेजी से बढ़ने लगा है. एक के बाद एक संक्रमित मरीज सामने आने लगे हैं. स्थिति यह है कि बीते 3 दिनों से लगातार कोई न कोई संक्रमित मरीज सामने आ रहा है. रविवार (12 जुलाई, 2020) को भी 1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया. संक्रमित व्यक्ति बस चालक है और भागलपुर से कोलकाता बाबू घाट तक नियमित बस का परिचालन करता है. जिसे तत्काल कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा : जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) का मामला तेजी से बढ़ने लगा है. एक के बाद एक संक्रमित मरीज सामने आने लगे हैं. स्थिति यह है कि बीते 3 दिनों से लगातार कोई न कोई संक्रमित मरीज सामने आ रहा है. रविवार (12 जुलाई, 2020) को भी 1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया. संक्रमित व्यक्ति बस चालक है और भागलपुर से कोलकाता बाबू घाट तक नियमित बस का परिचालन करता है. जिसे तत्काल कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

नाला प्रखंड के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के हरिरक्खा गांव का 1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया. इसके साथ ही जामताड़ा जिला का संक्रमण का आंकड़ा 32 हो गया, वहीं एक्टिव केस जिले में मात्र 4 हो गया है. इधर, बस चालक के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कोविड 19 अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया है. वहीं, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत दूबे और डॉ दुर्गेश झा ने उसकी पूरी कांटेक्ट एवं ट्रैवल हिस्ट्री ली है.

संक्रमित मरीज है जरमुंडी का बस चालक

मिली जानकारी के अनुसार, संक्रमित मरीज का ट्रैवल हिस्ट्री बिहार के भागलपुर जिला, झारखंड का जामताड़ा एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित बाबू घाट तक का है. संक्रमित मरीज दुमका जिले के जरमुंडी के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का बस चालक है. बीते 2 जुलाई से 10 जुलाई, 2020 तक वह 2 बार भागलपुर से सवारी लेकर कोलकाता बाबू घाट गया था और सवारी लेकर वापसी भी की थी. इस बीच उसने 4 दिन रेस्ट भी किया था. 10 जुलाई, 2020 को ही दोपहर 1 बजे जामताड़ा स्थित अपने गांव के लिए चला और लगभग 8:30 बजे रात में वह अपने गांव नाला प्रखंड के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के हरिरक्खा पहुंचा था.

Also Read: बोकारो डीसी ने लोगों से की अपील, कहा- कोरानो को हराना है, तो नियमों का जरूर करें पालन
गांव के एक दुकान में चचेरे भाइयों से की मुलाकात

11 जुलाई को सुबह उठने के बाद कुछ देर घर में रहा. जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ उठना-बैठना, खाना-पीना हुआ था. वहीं, गांव के ही राशन दुकान पर संक्रमित व्यक्ति जाकर बैठा था. जहां उसके चचेरे भाइयों से मुलाकात हुई थी. 12 जुलाई, 2020 को परिवार के सदस्यों ने उसे कोरोना जांच करवाने को कहा, तो उदलबनी स्थित कोविड-19 अस्पताल पहुंच कर अपना सैंपल जांच के लिए दिया. कोविड-19 अस्पताल में ही ई-जेन एवं आरडीआरपी टेस्ट के दौरान उक्त व्यक्ति संक्रमित पाया गया. पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही तत्काल कोविड-19 अस्पताल में उसे आइसोलेट कर दिया. वहीं, विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने संक्रमित मरीज का इलाज शुरू कर दिया है.

परिवार के इन सदस्यों के कांटेक्ट में आया था संक्रमित युवक

65 वर्षीय मां, 70 वर्षीय पिता, 40 वर्षीय भाई, 35 वर्षीय भाई की पत्नी, भाई के 2 बच्चे जिसमें 7 वर्ष का एक लड़का तथा 4 वर्ष की एक लड़की है. वहीं, संक्रमित व्यक्ति का एक 23 वर्षीय बेटा और एक 19 वर्षीय बेटा उसके संपर्क में आया था, जबकि उसकी पत्नी अभी मायके में रह रही है. साथ ही उसके 2 चचेरे भाई जो राशन दुकान पर बैठे हुए थे उनका और राशन दुकानदार का भी सैंपल कलेक्ट कर जांच करवाया जायेगा.

संक्रमित व्यक्ति का क्लोज कांटेक्ट ट्रेस कर लिया गया है : डॉ अजीत

एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने भी रविवार को 1 और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की बात की. उन्होंने कहा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे तत्काल कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. फिलहाल 4 एक्टिव केस जिले में हैं. संक्रमित व्यक्ति भागलपुर से कोलकाता के बाबू घाट बस चला कर आता जाता था. उसके क्लोज कांटेक्ट ट्रेस कर लिया गया है. सभी का कोरोना जांच होगा.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें