जामताड़ा. साइबर आरोपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत नारायणपुर व करमाटांड़ थाना क्षेत्र से पांच साइबर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इस संबंध में एसपी मनोज स्वर्गियारी ने साइबर थाना में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि नारायणपुर व करमाटांड़ क्षेत्र के साइबर आरोपी साइबर क्राइम जैसे घटना का अंजाम दे रहा है. जिसके बाद प्रशिक्षु आईपीएस राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी कराया गया.
आनंद दत्ता भागने में सफल
सबसे पहले टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सतुआटांड़ निवासी रियाज अंसारी, सियाटांड़ गांव के विनोद मंडल व शंभुनाथ मंडल को गिरफ्तार किया. जिसके निशानदेही पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव के लक्ष्मण दत्ता, विष्टोपुर गांव से मिलन दा को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि मदनाडीह गांव के आनंद दत्ता भागने में सफल रहा. छापेमारी के दौरान लक्ष्मण दत्ता के घर से 16 लाख 38 हजार रूपये नगद, 11 मोबाइल व 13 सिम जप्त किया गया. जिसके बाद छह आरोपियों के विरूद्ध जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. बताया कि ये सभी बिजली बिल जमा करने तथा बिजली लाइन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर क्विक सपोर्ट एप, एनीडेस्क एप के माध्य से साइबर ठगी करता था.
दो आरोपियों के विरूद्ध ईडी के पास भेजा जायेगा रिपोर्ट
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मिलन दां मुख्य सरगना है. विनोद मंडल व मिलन दां पर पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है. कहा ये दोनों बार-बार साइबर अपराध कर रहे हैं और अवैध संपत्ति अर्जित की है. दोनों के विरूद्ध ईडी के पास रिपोर्ट किया जायेगा. कहा विनोद मंडल पर साइबर अपराध थाना जामताड़ा में एक मामला पूर्व से दर्ज है. जबकि मिलन दां पर तीन मामला पूर्व से ही दर्ज है. जामताड़ा साइबर अपराध थाना में एक मामला, नारायणपुर थाना में एक व पश्चिम बंगाल में एक मामला दर्ज है.
Also Read: PHOTOS: धनबाद के बस्ताकोला कोलडंप में वर्चस्व की लड़ाई में जमकर चली गोलियां, कई घायल
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
प्रशिक्षु आईपीएस राकेश कुमार सिंह, साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह, नारायणपुर थाना प्रभारी दिलिप कुमार, नागेश्वर साव आदि छापेमारी टीम में शामिल थे.